ETV Bharat / city

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को - etv bharat hindi news

राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की आन्तरिक कलह
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

ऐसे समय में जब प्रदेश में कोरोना से 500 अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 हजार लोग कोरोना संक्रमण की में हैं. ऐसे समय में हमारे किसानों के खेतों पर लगातार टिड्डियां हमला कर रही है. इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध सीमाएं लांघ रहे है. प्रदेश में बिजली की समस्या चरम पर है और यह तो केवल कुछ ही बिंदु है जो मैं गिना रही हूं. कांग्रेस भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोषारोपण का प्रयास कर रही है. राजे ने कहा कि सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए. जनता के बारे में सोचना चाहिए.

पढ़ेंः बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

बता दें कि राजस्थान की सियासत में पिछले 7 दिन से उथल-पुथल का माहौल चल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के नेता न केवल प्रदेश के बल्कि केंद्र के नेता भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लेकिन प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस पूरे मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुई थी. लेकिन पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की मौजूदा सियासी हालातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोला.

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

ऐसे समय में जब प्रदेश में कोरोना से 500 अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 हजार लोग कोरोना संक्रमण की में हैं. ऐसे समय में हमारे किसानों के खेतों पर लगातार टिड्डियां हमला कर रही है. इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध सीमाएं लांघ रहे है. प्रदेश में बिजली की समस्या चरम पर है और यह तो केवल कुछ ही बिंदु है जो मैं गिना रही हूं. कांग्रेस भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोषारोपण का प्रयास कर रही है. राजे ने कहा कि सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए. जनता के बारे में सोचना चाहिए.

पढ़ेंः बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

बता दें कि राजस्थान की सियासत में पिछले 7 दिन से उथल-पुथल का माहौल चल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के नेता न केवल प्रदेश के बल्कि केंद्र के नेता भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लेकिन प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस पूरे मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुई थी. लेकिन पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की मौजूदा सियासी हालातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमला बोला.

Last Updated : Jul 18, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.