जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की जद में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी आ चुके हैं. परनामी ने हाल ही में कोरोना से जुड़ी अपनी जांच करवाई थी जो पॉजिटिव आई है. फिलहाल, परनामी चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन रहकर उपचार करवा रहे हैं.
बता दें, इससे पहले अशोक परनामी के परिवार में कुछ सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके थे, जिनमें उनका पुत्र और पुत्रवधू भी शामिल है. कोरोना ने खुद अशोक परनामी को भी अपनी चपेट में ले लिया. परनामी के परिजनों को कोरोना संक्रमण होने के कारण ही पिछले दिनों उपचुनाव में अशोक परनामी प्रचार के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जा पाए थे और उप चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया से भी दूर रहे थे. जबकि भाजपा ने उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अशोक परनामी को भी शामिल किया था.
दूसरी लहर की चपेट में आए ये कांग्रेस विधायक
बीते 27 मार्च से 22 अप्रैल तक राजस्थान कांग्रेस के 11 नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक पूर्व मंत्री, 9 विधायक और एक कांग्रेस सरकार में आयोग की चेयरमैन शामिल हैं, जो विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में हैं उनमें राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अमीन कागजी, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत , विधायक पी आर मीणा, विधायक रामनिवास गावड़िया, विधायक पानाचंद मेघवाल और विधायक नरेंद्र बुडानिया शामिल हैं. इनके साथ ही पूर्व मंत्री रहे गोपाल बाहेती और बाल आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हैं. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी तो दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. कागजी पिछले साल भी कोरोना संक्रमित हुए थे.