ETV Bharat / city

कोरोना संकट के दौरान जिला कलेक्टर अपना राजधर्म निभाएं, ना बनें धृष्टराज: अरुण चतुर्वेदी

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन पर राशन वितरण को लेकर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के दबाव में जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस से राशन वितरण का जिम्मा लेकर निगम कर्मचारियों को दिया है. वहीं राशन पैकेट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में इकट्ठे हो रहे हैं.

ration distribution in Jaipur जयपुर न्यूज
अरुण चतुर्वेदी ने कलेक्टर से की अपील
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकारी स्तर पर वितरित की जा रही राशन सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने जयपुर जिला प्रशासन पर धृष्टराज की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने अपील की है कि कलेक्टर और जिला प्रशासन विपदा की इस घड़ी में अपना राजधर्म निभाएं.

अरुण चतुर्वेदी ने कलेक्टर से की अपील

बता दें कि वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन और अधिकारी खुद को धृष्टराज की तरह असहाय महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों के दबाव में प्रशासन राशन सामग्री का वितरण सिविल डिफेंस से वापस लेकर नगर निगम कर्मचारियों के माध्यम से करवा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, अस्पताल की छत से कूदा

अब नगर निगम कर्मचारी यह राशन स्थानीय कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाते हैं और ये नेता अपनी मर्जी से क्षेत्र विशेष तक इसका वितरण करते हैं, जबकि अधिकतर पैकेट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में इकट्ठे हो रहे हैं. चतुर्वेदी ने जिला कलेक्टर और अधिकारियों से अपील की कि वे कांग्रेस नेताओं के दबाव में ना आए और अपना राजधर्म निभाते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाएं.

जयपुर. राजधानी में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकारी स्तर पर वितरित की जा रही राशन सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने जयपुर जिला प्रशासन पर धृष्टराज की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने अपील की है कि कलेक्टर और जिला प्रशासन विपदा की इस घड़ी में अपना राजधर्म निभाएं.

अरुण चतुर्वेदी ने कलेक्टर से की अपील

बता दें कि वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन और अधिकारी खुद को धृष्टराज की तरह असहाय महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों के दबाव में प्रशासन राशन सामग्री का वितरण सिविल डिफेंस से वापस लेकर नगर निगम कर्मचारियों के माध्यम से करवा रहा है.

यह भी पढ़ें. जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, अस्पताल की छत से कूदा

अब नगर निगम कर्मचारी यह राशन स्थानीय कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाते हैं और ये नेता अपनी मर्जी से क्षेत्र विशेष तक इसका वितरण करते हैं, जबकि अधिकतर पैकेट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में इकट्ठे हो रहे हैं. चतुर्वेदी ने जिला कलेक्टर और अधिकारियों से अपील की कि वे कांग्रेस नेताओं के दबाव में ना आए और अपना राजधर्म निभाते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.