ETV Bharat / city

अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे - Rajasthan ATS action

राजस्थान एटीएस ने 8 सितंबर को दबिश की कार्रवाई के दौरान एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Rajasthan ATS latest news,  Rajasthan ATS action
अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान एटीएस की ओर से 8 सितंबर को राजधानी के श्याम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि वह 2 वर्ष पहले यूक्रेन से भारत आया था और फिर कुछ लोगों के संपर्क में आकर जयपुर पहुंचा.

आरोपी ने बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के 2 वर्ष से जयपुर में छिपकर रह रहा था और राजस्थान इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस दौरान आरोपी ने फ्लैट के अंदर और फ्लैट की छत पर गांजे की खेती करना शुरू किया और फिर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 465 ग्राम सोना जब्त

राजस्थान एटीएस की ओर से श्याम नगर थाना इलाके के देवी नगर के एक रिहायशी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किए गए यूक्रेन निवासी डेमिटोर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि वह 2 वर्ष पूर्व यूक्रेन से गोवा आया था. कुछ समय गोवा में रहने के बाद वह जयपुर की कुछ लोगों के संपर्क में आया और फिर जयपुर आकर देवी नगर स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट में रहने लगा.

आरोपी ने जयपुर में योगा सिखाने के नाम पर युवाओं को अपने साथ जोड़ा और फिर उनके साथ मिलकर नशा करने और बेचने का काम करने लगा. वहीं, आरोपी बिना वीजा और पासपोर्ट के अवैध तरीके से जयपुर में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया और राजस्थान इंटेलिजेंस, सीआईडी और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

पढ़ें- अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, ATS ने किया गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिलने पर राजस्थान एटीएस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 25 ग्राम चरस और 95 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही आरोपी की ओर से फ्लैट में लगाए गए 143 गांजे के पौधे भी बरामद किए गए. जिस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट और धारा 3, पासपोर्ट एक्ट 1920 व 14 और विदेशी नागरिक एक्ट 1996 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजस्थान एटीएस की ओर से 8 सितंबर को राजधानी के श्याम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि वह 2 वर्ष पहले यूक्रेन से भारत आया था और फिर कुछ लोगों के संपर्क में आकर जयपुर पहुंचा.

आरोपी ने बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के 2 वर्ष से जयपुर में छिपकर रह रहा था और राजस्थान इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस दौरान आरोपी ने फ्लैट के अंदर और फ्लैट की छत पर गांजे की खेती करना शुरू किया और फिर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 465 ग्राम सोना जब्त

राजस्थान एटीएस की ओर से श्याम नगर थाना इलाके के देवी नगर के एक रिहायशी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किए गए यूक्रेन निवासी डेमिटोर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि वह 2 वर्ष पूर्व यूक्रेन से गोवा आया था. कुछ समय गोवा में रहने के बाद वह जयपुर की कुछ लोगों के संपर्क में आया और फिर जयपुर आकर देवी नगर स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट में रहने लगा.

आरोपी ने जयपुर में योगा सिखाने के नाम पर युवाओं को अपने साथ जोड़ा और फिर उनके साथ मिलकर नशा करने और बेचने का काम करने लगा. वहीं, आरोपी बिना वीजा और पासपोर्ट के अवैध तरीके से जयपुर में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया और राजस्थान इंटेलिजेंस, सीआईडी और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

पढ़ें- अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, ATS ने किया गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिलने पर राजस्थान एटीएस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 25 ग्राम चरस और 95 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही आरोपी की ओर से फ्लैट में लगाए गए 143 गांजे के पौधे भी बरामद किए गए. जिस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट और धारा 3, पासपोर्ट एक्ट 1920 व 14 और विदेशी नागरिक एक्ट 1996 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.