ETV Bharat / city

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन - जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट

जयपुर में तारकेश्वर मंदिर के पास हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनको जल्द ही सहायता राशि देने का आश्वासन दिया.

cylinder blast in Jaipur, जयपुर न्यूज
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ित परिवार से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में तारकेश्वर मंदिर के पास हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और विधायक अमीन कागजी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. मंत्री रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता राशि देने का आश्वासन दिया.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि चौड़ा रास्ता में हुई सिलेंडर ब्लास्ट की घटना बड़ी दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवारों पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के साथ सरकार पूरी तरह से खड़ी है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर प्रशासनिक जांच के आदेश दिए गए हैं. एडीएम प्रथम मामले की जांच करेंगे. बीमा कंपनियों से भी पीड़ित लोगों को ज्यादा से ज्यादा क्लेम दिलाने का प्रयास किया जाएगा. सरकार की तरफ से भी पीड़ित परिवार जनों की आर्थिक सहायता की जाएगी.

पढ़ें- दरगाह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से पेश की गई चादर

साथ ही कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी. आखिर किस वजह से घटना हुई है. जांच के बाद निर्णय लेकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. उन्होंने कहा कि गलती पाए जाने पर गैस एजेंसियों को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने बताया कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़ित परिवारों की अधिक से अधिक सहायता की जाएगी. घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए मंत्री जी ने जांच बैठाई है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी कार्य किया जाएगा. स्थानीय विधायक अमीन कागजी की ओर से अपने स्तर पर पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

विधायक अमीन कागजी ने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि ब्लास्ट में उनका घर उजड़ चुका है. हादसे में जिस महिला की मौत हुई उसके दो बेटियां और एक बेटा है. इस पीड़ित परिवार की विपदा में उनकी पूरी मदद की जाएगी. अभी हालातों को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी अधिकारियों और इंश्योरेंस कंपनियों से चर्चा करके सरकार के स्तर पर अधिक से अधिक आर्थिक सहायता की जाएगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में तारकेश्वर मंदिर के पास हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और विधायक अमीन कागजी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. मंत्री रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता राशि देने का आश्वासन दिया.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि चौड़ा रास्ता में हुई सिलेंडर ब्लास्ट की घटना बड़ी दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवारों पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के साथ सरकार पूरी तरह से खड़ी है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर प्रशासनिक जांच के आदेश दिए गए हैं. एडीएम प्रथम मामले की जांच करेंगे. बीमा कंपनियों से भी पीड़ित लोगों को ज्यादा से ज्यादा क्लेम दिलाने का प्रयास किया जाएगा. सरकार की तरफ से भी पीड़ित परिवार जनों की आर्थिक सहायता की जाएगी.

पढ़ें- दरगाह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से पेश की गई चादर

साथ ही कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी. आखिर किस वजह से घटना हुई है. जांच के बाद निर्णय लेकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. उन्होंने कहा कि गलती पाए जाने पर गैस एजेंसियों को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने बताया कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़ित परिवारों की अधिक से अधिक सहायता की जाएगी. घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए मंत्री जी ने जांच बैठाई है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी कार्य किया जाएगा. स्थानीय विधायक अमीन कागजी की ओर से अपने स्तर पर पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

विधायक अमीन कागजी ने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि ब्लास्ट में उनका घर उजड़ चुका है. हादसे में जिस महिला की मौत हुई उसके दो बेटियां और एक बेटा है. इस पीड़ित परिवार की विपदा में उनकी पूरी मदद की जाएगी. अभी हालातों को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी अधिकारियों और इंश्योरेंस कंपनियों से चर्चा करके सरकार के स्तर पर अधिक से अधिक आर्थिक सहायता की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.