जयपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम की ओर से ग्राम पंचायत श्यामपुरा-कचोलिया में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती के साथ पालना करने के बारे में भी बताया गया.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत की अपील, कहा- कोरोना की दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं वे अपनी शादी टाल दें
वहीं, पदाधिकारियों ने लोगों को 'बाल विवाह को कहे ना' अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया. इस मौके पर सरपंच कालूराम मीना ने भी लोगों को कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को जागरुकता के साथ ही रोका जा सकता है.