जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ ही कई जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है. खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने की वजह (Bad weather effects on Jaipur flights) से विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते विभिन्न जगहों पर जाने वाली तीन उड़ानें अचानक रद्द कर दी गई हैं.
स्पाइसजेट एयरलाइंस की उदयपुर की उड़ान संख्या एसजी-2973, गो फर्स्ट मुंबई की उड़ान संख्या जी8-389 और कोलकाता की उड़ान संख्या जी8-703 रद्द कर दी गई. अचानक फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की एयरलाइंस कर्मचारियों से भी बहस हुई. इसके साथ ही दिल्ली में खराब मौसम के चलते जयपुर से 10 बजे दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई. दिल्ली जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए एयरलाइंस की ओर से दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करने का आश्वासन दिया गया.
बता दें कि पिछले 3 दिन से खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. फ्लाइट संचालन समय में देरी और कई फ्लाइटों को रद्द किया गया है. फ्लाइटों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.