जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही फ्लाइट्स को रद्द भी किया जा रहा है. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 15 दिनों से सांगानेर एयरपोर्ट पर आगरा की फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है. ऐसे में आगरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है.
जयपुर से रोजाना 100 से 150 यात्री आगरा की यात्रा करते हैं. ऐसे में अब यात्रियों को आगरा जाने के लिए नहीं फ्लाइट मिल पा रही हैं और न ही आगरा से फ्लाइट आ रही हैं. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 10:15 पर एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित होती है, जो कि आगरा 12:35 पर पहुंच जाती है. एयर इंडिया की फ्लाइट A1-688 पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है. वहीं यह फ्लाइट 1:30 बजे दोबारा आगरा से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचती है. ऐसे में अब यात्रियों को आगरा आने और जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- आरसीए ने भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को दिया अवैध करार, ये बताई वजह
बता दें कि एयरलाइन कम्पनी ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए इस फ्लाइट को बंद कर रखा है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस के कहर के चलते जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में कमी देखने को मिल रही है. वहीं एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी भी देखी जा रही है. ऐसे में यात्रियों के द्वारा कई बार जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन फ्लाइट के लेट होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. फ्लाइट के लेट होने पर डीजीसीआई के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसे प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं.