जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लेट और रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब आधा दर्जन फ्लाइट अपने समय से लेट रवाना हुई. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ही दिल्ली में खराब मौसम के चलते इंडिगो की एक फ्लाइट को जयपुर भी डायवर्ट किया गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बता दें, की इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-792 पटना से दिल्ली जा रही थी. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक और खराब मौसम के चलते उस फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 3 घंटे इंतजार करना पड़ा और परेशानी का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में फ्यूल भी भरा गया. हालांकि बाद में उसे क्लीयरेंस मिल गई और उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
पढ़ेंः आज से 4 महीने के लिए जयपुर एयरपोर्ट रात को रहेगा बंद
इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन फ्लाइट अपने समय से लेट रवाना हुई. जिसमें एक जयपुर से मुंबई जाने और आने वाली और इसके साथ ही अहमदाबाद जाने वाली और वाराणसी जाने वाली सहित कई फ्लाइट लेट रवाना हुई. फ्लाइट के लेट और कैंसिल होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सभी प्रावधान केवल कागजों में ही साबित हो रहे हैं.