जयपुर. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, जिसके बाद से ही अब हर किसी को हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार है. इस बीच एयर इंडिया ने 19 मई से कुछ घरेलू फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर ली है. इनमें से 11 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर भी आने वाली है, जो 21 मई से एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू होगी. दरअसल, इन फ्लाइट को वंदे भारत अभियान के तहत कनेक्ट किया गया है, जिसमें विदेशों में फंसे यात्रियों को भारत लाया जा रहा है. इसी कड़ी में विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को भी 11 फ्लाइट के जरिए जयपुर बुलाया जाएगा.
बता दें कि पहली फ्लाइट 21 मई की रात जयपुर पहुंचेगी, जबकि अंतिम फ्लाइट 1 जून को आएगी. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी है, जो विदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे है और वही फंस गए है. वहीं, एयर इंडिया ने जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को इन फ्लाइट का शेड्यूल भी उपलब्ध करा दिया है. जिसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने भी एयरपोर्ट परिसर में तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में जल्द ही विदेश में फंसे राजस्थान के लोगों को अब राजस्थान लाया जाएगा.
पढ़ें- लॉकडाउन 3.0ः वेतन नहीं मिलने से होटल कर्मचारियों के सामने भी आर्थिक संकट
एयरपोर्ट में इस तरह हो रही तैयारी
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट बिल्डिंग में नियत दूरी पर फर्श पर गोले बनाए जा रहे है. इसके साथ ही वेटिंग हॉल में कुर्सियों के बीच में गैप रखने और चेक इन काउंटर पर ग्लास लगाने जैसी तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में भी रखा जाएगा. साथ ही सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी. ऐसे में यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे उसी समय आइसोलेट भी किया जाएगा.
फ्लाइट का शेड्यूल
- पहली फ्लाइट 21 मई को मनीला से रात 12:30 बजे पहुंचेगी
- दूसरी फ्लाइट 22 मई को लंदन से दोपहर 8:40 बजे आएगी
- तीसरी फ्लाइट 25 मई को करागैंडा कजाखस्तान से शाम 5:30 बजे आएगी
- चौथी फ्लाइट 27 मई को करागैंडा कजाखस्तान से शाम 5:15 बजे आएगी
- पांचवी फ्लाइट 28 मई को करागैंडा कजाखस्तान से शाम 5:15 बजे आएगी
- छठी फ्लाइट 28 मई को बोरीस्पिल यूक्रेन से रात 10:30 बजे आएगी
- सातवीं फ्लाइट 28 मई को दुशांबे तजाकिस्तान से रात 11:15 बजे आएगी
- आठवीं फ्लाइट 29 मई को अल्माटी से दोपहर 3:20 बजे आएगी
- नौवीं फ्लाइट 30 मई को कजाखस्तान से शाम 4:45 बजे आएगी
- दसवीं फ्लाइट 30 मई को मास्को रूस से रात 9:30 बजे आएगी
- ग्यारहवीं फ्लाइट 1 जून को मानस एयरपोर्ट किर्गिजिस्तान से दोपहर 3:35 बजे आएगी
निजी एयरलाइंस ने भी की फ्लाइट संचालन की कर ली है पूरी तैयारी
निजी एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट के अलावा दूसरी निजी एयरलाइंस ने घरेलू रूट पर फ्लाइट से संचालन शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में अब उन्हें डीजीसीए की अनुमति का इंतजार है.
एविएशन सेक्टर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 18 या 21 मई से फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा सकता है. हालांकि, शुरुआती समय में कम संख्या में फ्लाइट संचालित होगी. जयपुर एयरपोर्ट से शुरुआत में करीब दो दर्जन फ्लाइट शुरू करने की संभावना है. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट से 63 फ्लाइट का संचालन हो रहा था, जिसमें से 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी चल रही थी. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट के संसाधनों में कमी के चलते जयपुर एयरपोर्ट से महज 2 दर्जन फ्लाइट का संचालन ही शुरू किया जाएगा.