जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन का दूसरे फेज के बीच एयरलाइंस ने 4 मई से विमानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा करने के लिए तेजी से टिकट बुक हो रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया सहित सभी निजी एयरलाइन्स ने टिकट बुक करना शुरू कर दिया है. जल्द ही उम्मीद लगाई जा रही है कि 4 मई से फ्लाइटों का संचालन भी देशभर में शुरू हो जाएगा.
लॉकडाउन के बाद फ्लाइट की संख्या में गिरावट की संभावना
बता दें कि जयपुर पहले से 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट और 56 घरेलू फ्लाइट का संचालन हो रहा था. हालांकि लॉकडाउन के बाद फ्लाइट की संख्या में गिरावट की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि करीब 35 से 40 फ्लाइट की लॉकडाउन के बाद संचालित होंगी.
पढ़ेंः कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद
वहीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन दोबारा से शुरू होगा. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिन देशों में कोरोना वायरस है, वहां के लिए फ्लाइट शुरू नहीं होगी.