जयपुर. राजधानी में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार जा पहुंचा. मंगलवार को 3289 पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि 21 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अब वैक्सीन की मांग भी बढ़ रही है. फिलहाल 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को कोविड से बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. इसके लिए शहर भर में 500 शिविर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन मंगलवार को वैक्सीन की कमी के चलते 5 कैंप को स्थगित करना पड़ा. हालांकि ग्रेटर निगम उपमहापौर ने राज्य सरकार से निर्बाध वैक्सीन सप्लाई की उम्मीद जताई है.
कोरोना वायरस मानवता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है और इसके खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा और असरदार हथियार है. इसके लिए निगम पार्षद जहां अपने-अपने वार्डों में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर रहे हैं. वहीं विभिन्न समाज, व्यापारिक संगठन, एनजीओ, क्लब और धार्मिक संगठन भी इस महाअभियान से जुड़े हैं. ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि कोरोना के खिलाफ सबसे धारदार हथियार वैक्सीन ही है और तय किया है कि वैक्सीनेशन के माध्यम से जयपुर को प्रोटेक्शन शील्ड दी जाए.
जिला प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट के साथ मिलकर अब तक क्षेत्र में 65 कैंप आयोजित किए गए. जिसमें 17 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वहीं 200 से ज्यादा कैंप अभी भी पाइपलाइन में हैं. कई सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठन इस मुहिम में साथ जुड़े हैं. वैक्सीनेशन के इस महाअभियान को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हालांकि मंगलवार को लगाए जाने वाले पांच कैंप को स्थगित किया गया है.
वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक होने के कारण कैंप नहीं लगाए जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में वैक्सीन की सप्लाई निर्बाध रूप से बनेगी और सरकार का सहयोग भी बना रहेगा. आने वाले समय में 500 से ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे और वैक्सीन के माध्यम से कोरोना को शिकस्त दी जाएगी. आपको बता दें कि बुधवार को भी शहर में पांच कैंप आयोजित किए जायेंगे. श्याम नगर स्थित आराधना भवन, वैशाली नगर स्थित जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, हवा सड़क स्थित महादेव मैरिज गार्डन, टोंक फाटक स्थित मदर्स प्राइड सेकेंडरी स्कूल और बनीपार्क स्थित डी सर्किल उद्यान में ये कैंप आयोजित किए जाएंगे.