जयपुर. कांस्टेबल की कमी से जूझ रहे राजस्थान को अब नए कांस्टेबल मिलने वाले हैं. गहलोत सरकार ने 5 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. सरकार की तरफ से जारी इस आदेश के बाद बेरोजगारों में खुशी की लहर है.
दरअसल, गहलोत सरकार के बजट भाषण में रिक्त चल रहे कांस्टेबल भर्ती की घोषणा की थी. बजट पेश करने के बाद यह दूसरी बड़ी भर्ती की स्वीकृति है. बता दें कि पिछले दिनों पटवारी के लिए 3835 पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की गई थी. इसके अलावा कनिष्ठ लिपिक के 801 पदों के लिए संशोधित आवेदन को मंजूरी दी गई थी. राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने के बाद इस वर्ग को भी इसमें लाभ मिलेगा.
पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में भी प्रदेश में 75 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. ऐसे में 5 हजार पदों पर कांस्टेबल भर्ती की वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी होने से उन युवा बेरोजगारों में नौकरी की आस जगी है जो सरकार की ओर रोजगार को लेकर नजर जमाए बैठे थे.