जयपुर. राजधानी में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब जयपुर जेल में बंद कैदी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. जयपुर जिला जेल में शराब तस्करी और अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए जिन कैदियों को सोमवार और मंगलवार को लाया गया था उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसमें से पांच कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए जेल के स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें कि इन दिनों जो भी नए कैदी जयपुर जिला जेल में लाए जा रहे हैं, उन्हें जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ नहीं रखा जा रहा है. कैदियों को जेल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाता है और उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें दूसरे वार्ड में अन्य कैदियों के साथ शिफ्ट किया जाता है.
पढ़ेंः जयपुर: शहरी क्षेत्र में चिकित्सा टीम ने 568 संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सैंपल
गौरतलब है कि सोमवार को भी जमवा रामगढ़ क्षेत्र से शराब तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से ही जेल प्रशासन ने तमाम जेल कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही जेल में बंद अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है.
सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे थाने का स्टाफ बदला-
जयपुर जिला ग्रामीण के फागी थाने में एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी शंकरदत्त शर्मा ने पूरे थाने का स्टाफ बदल दिया है. फागी थाने के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और थानाधिकारी सहित तमाम स्टाफ नया लगाया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर मौत हो गई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद पूरे थाने के स्टाफ को बदला गया है और थाना परिसर के साथ ही पुलिसकर्मियों के क्वार्टर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
पढ़ेंः विशेष: MSME के लिए राहत पैकेज की घोषणा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे मजबूत होंगे छोटे उद्योग-धंधे?
कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मियों का सम्मान-
परकोटे के हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए दो सिपाही बुधवार देर शाम कोरोना की जंग जीतने के बाद एक बार फिर से ड्यूटी पर लौट आए है. इस दौरान सिपाही रामचरण और दीपक का थाना स्टाफ द्वारा साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही आला अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को सम्मानित भी किया. कोरोना की जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटे दोनों सिपाही माणक चौक थाने में तैनात हैं.