जयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 11 अप्रैल को चंद्रा गेस्ट हाउस के संचालक को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और संचालक द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर गेस्ट हाउस के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों द्वारा एक ब्लाइंड मर्डर को अंजाम देने की वारदात भी कबूली गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए पांचों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को गेस्ट हाउस संचालक दीपक शर्मा को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाली गैंग में शामिल सुशांत, सतीश, रुपेश, अजय व पंकज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन हथियार और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई है. गैंग का सरगना सुशांत है जिसने अपने साथी सतीश के साथ मिलकर गेस्ट हाउस संचालक को धमकाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. उसके बाद 11 अप्रैल को रुपेश और अजय को चंद्रा गेस्ट हाउस पर भेजकर हवाई फायरिंग करवाई और फिर से गेस्ट हाउस संचालक को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग है. आरोपियों को मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम के सहयोग से दबोचने में पुलिस को सफलता मिली.
आरोपियों ने कबूला ब्लाइंड मर्डर करना
आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग के सरगना सुशांत ने अपने बचपन के दोस्त कुशलपाल उर्फ कौशल का मर्डर कर लाश को भरतपुर के एक नाले में डाल दिया. कुशलपाल कुछ दिन पहले ही सुशांत के पास आकर जयपुर में रहने लगा था और किसी बड़े व्यापारी को लूटने की योजना बना रहा था. कुशलपाल रोज सुशांत से उसके अकाउंट में रुपए डलवाता और परेशान करता था, जिसके चलते सुशांत ने कुशलपाल को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके लिए सुशांत ने अपने मित्र रुपेश और अजय के साथ मिलकर 6 अप्रैल को रामनगरिया थाना इलाके में स्थित एक किराए के फ्लैट में कुशलपाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लाश को सुशांत अपने मित्र पंकज के साथ कार की डिग्गी में डालकर भरतपुर ले गया, जहां एक नाले में लाश को फेंक कर वापस जयपुर लौट आया. फिलहाल प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कुछ और खुलासे होने की संभावना है.