ETV Bharat / city

जयपुर में पार्षद की पहल, वार्ड 81 में लगाया गया पहला वैक्सीनेशन शिविर

जयपुर कलेक्टर की ओर से ली गई स्थानीय पार्षदों की बैठक के बाद पार्षद की पहल पर पहला वैक्सीनेशन शिविर वार्ड नंबर 81 में लगाया गया. यहां लोगों ने बढ़ चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लिया.

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:28 PM IST

वार्ड 81 में लगाया शिविर, Ward vaccination camp,  Camp set up in ward 81
वार्ड वैक्सीनेशन शिविर

जयपुर. जयपुर कलेक्टर की ओर से ली गई स्थानीय पार्षदों की बैठक के बाद पहला वैक्सीनेशन शिविर वार्ड नंबर 81 में लगाया गया. यहां लोगों ने बढ़ चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नेहरा ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीनेशन में प्रदेश दूसरे स्थान पर है. हमें पहले की तरह इसे प्रथम स्थान पर लाना होगा.

वार्ड वैक्सीनेशन शिविर

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पिछले दिनों नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के 250 पार्षदों के साथ बैठक की और अपने अपने वार्ड में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया था. उसी का नतीजा रहा कि जयपुर में पहला वैक्सीनेशन शिविर वार्ड 81 में लगाया गया. स्थानीय पार्षद जय वशिष्ठ की पहल पर यह शिविर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रघु विहार के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया. इस दौरान कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बातचीत भी की. गुरुवार 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: नागौर: 45 से 59 तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगने का अभियान शुरू, 6.34 लाख लोगों काे 600 केंद्राें पर लगेगा टीका

मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा की वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. महाराष्ट्र में लगातार 32 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. दूसरी लहराने के बाद महाराष्ट्र के लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. उसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर है. राजस्थान भी पहले प्रथम स्थान पर था और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए हमें भी सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना होगा ताकि राजस्थान पहले की तरह प्रथम स्थान पर आ सके.

नेहरा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोरोना से बचा जा सकता है. यदि किसी को कोरोना होता भी है तो कॉम्प्लिकेशन होने की संभावना नहीं है. देश में करोड़ों लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं सभी वीआईपी लोग भी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, कुछ वीआईपी दूसरी डोज भी ले चुके हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल से लेकर कई लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि जयपुर जिले में 300 सेंटर है जहां लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी. अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन शिविर लगेगा. नेहरा ने सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वैक्सीन लगाएं.

वार्ड 81 में पार्षद की पहल पर लगे वैक्सीनेशन शिविर की कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सराहना की और कहा कि पहला शिविर आज लगाया गया है. आगे भी वार्ड पार्षदों की पहल पर वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे और प्रयास किया जा रहा है कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.

जयपुर. जयपुर कलेक्टर की ओर से ली गई स्थानीय पार्षदों की बैठक के बाद पहला वैक्सीनेशन शिविर वार्ड नंबर 81 में लगाया गया. यहां लोगों ने बढ़ चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नेहरा ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीनेशन में प्रदेश दूसरे स्थान पर है. हमें पहले की तरह इसे प्रथम स्थान पर लाना होगा.

वार्ड वैक्सीनेशन शिविर

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पिछले दिनों नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के 250 पार्षदों के साथ बैठक की और अपने अपने वार्ड में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया था. उसी का नतीजा रहा कि जयपुर में पहला वैक्सीनेशन शिविर वार्ड 81 में लगाया गया. स्थानीय पार्षद जय वशिष्ठ की पहल पर यह शिविर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रघु विहार के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया. इस दौरान कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बातचीत भी की. गुरुवार 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: नागौर: 45 से 59 तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगने का अभियान शुरू, 6.34 लाख लोगों काे 600 केंद्राें पर लगेगा टीका

मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा की वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. महाराष्ट्र में लगातार 32 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. दूसरी लहराने के बाद महाराष्ट्र के लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. उसी का नतीजा है कि महाराष्ट्र वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर है. राजस्थान भी पहले प्रथम स्थान पर था और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए हमें भी सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना होगा ताकि राजस्थान पहले की तरह प्रथम स्थान पर आ सके.

नेहरा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोरोना से बचा जा सकता है. यदि किसी को कोरोना होता भी है तो कॉम्प्लिकेशन होने की संभावना नहीं है. देश में करोड़ों लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं सभी वीआईपी लोग भी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, कुछ वीआईपी दूसरी डोज भी ले चुके हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल से लेकर कई लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि जयपुर जिले में 300 सेंटर है जहां लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी. अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन शिविर लगेगा. नेहरा ने सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वैक्सीन लगाएं.

वार्ड 81 में पार्षद की पहल पर लगे वैक्सीनेशन शिविर की कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सराहना की और कहा कि पहला शिविर आज लगाया गया है. आगे भी वार्ड पार्षदों की पहल पर वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे और प्रयास किया जा रहा है कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.