जयपुर. पहली बार जयपुर का रामबाग गोल्फ क्लब 'किसान गोल्फ कप' का आयोजन करने जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े और गोल्फ खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां समझाई जायेंगी. यह प्रतियोगिता 3 और 4 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में कुल 167 गोल्फर्स हिस्सा लेंगे.
रामबाग गोल्फ क्लब में आज इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पहले ही दिन जूनियर कैटेगरी में मास्टर आरव सचेती ने हॉल नम्बर-13 पर होल इन वन किया. इसके साथ ही आज खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में 18 वैटर्न्स, 11 महिला और 12 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गोल्फ क्बल पर अपनी तरह का यह पहला टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. जो कि रामबाग गोल्फ क्लब के ग्रामीण परिपेक्ष्य से जुड़े कुछ क्लब सदस्यों द्वारा करवाया जा रहा है.
वहीं किसान गोल्फ क्लब कन्वीनर राजकुमार नैन ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 167 गोल्फर्स हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस प्रतियोगिता का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको बढ़ाना. प्रतियोगिता का समापन 4 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा. जिसमें रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान डॉ. अशोक गुप्ता मौजूद रहेंगे.