ETV Bharat / city

रामबाग गोल्फ क्लब में 'किसान गोल्फ कप' की शुरुआत, 167 गोल्फर्स ले रहे हैं हिस्सा - रामबाग गोल्प क्लब

पहली बार जयपुर का रामबाग गोल्फ क्लब 'किसान गोल्फ कप' का आयोजन करने जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े और गोल्फ खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां समझाई जायेंगी. यह प्रतियोगिता 3 और 4 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.

kisan golf cup,  rambagh golf club
रामबाग गोल्प क्लब
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर. पहली बार जयपुर का रामबाग गोल्फ क्लब 'किसान गोल्फ कप' का आयोजन करने जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े और गोल्फ खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां समझाई जायेंगी. यह प्रतियोगिता 3 और 4 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में कुल 167 गोल्फर्स हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: SPECIAL : शीतला सप्तमी पर भीलवाड़ा में निकाली जाती है जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा...इस बार टूटी 500 साल की परंपरा

रामबाग गोल्फ क्लब में आज इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पहले ही दिन जूनियर कैटेगरी में मास्टर आरव सचेती ने हॉल नम्बर-13 पर होल इन वन किया. इसके साथ ही आज खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में 18 वैटर्न्स, 11 महिला और 12 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गोल्फ क्बल पर अपनी तरह का यह पहला टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. जो कि रामबाग गोल्फ क्लब के ग्रामीण परिपेक्ष्य से जुड़े कुछ क्लब सदस्यों द्वारा करवाया जा रहा है.

रामबाग गोल्प क्लब

वहीं किसान गोल्फ क्लब कन्वीनर राजकुमार नैन ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 167 गोल्फर्स हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस प्रतियोगिता का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको बढ़ाना. प्रतियोगिता का समापन 4 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा. जिसमें रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान डॉ. अशोक गुप्ता मौजूद रहेंगे.

जयपुर. पहली बार जयपुर का रामबाग गोल्फ क्लब 'किसान गोल्फ कप' का आयोजन करने जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े और गोल्फ खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां समझाई जायेंगी. यह प्रतियोगिता 3 और 4 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में कुल 167 गोल्फर्स हिस्सा लेंगे.

पढ़ें: SPECIAL : शीतला सप्तमी पर भीलवाड़ा में निकाली जाती है जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा...इस बार टूटी 500 साल की परंपरा

रामबाग गोल्फ क्लब में आज इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पहले ही दिन जूनियर कैटेगरी में मास्टर आरव सचेती ने हॉल नम्बर-13 पर होल इन वन किया. इसके साथ ही आज खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में 18 वैटर्न्स, 11 महिला और 12 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गोल्फ क्बल पर अपनी तरह का यह पहला टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. जो कि रामबाग गोल्फ क्लब के ग्रामीण परिपेक्ष्य से जुड़े कुछ क्लब सदस्यों द्वारा करवाया जा रहा है.

रामबाग गोल्प क्लब

वहीं किसान गोल्फ क्लब कन्वीनर राजकुमार नैन ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 167 गोल्फर्स हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस प्रतियोगिता का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको बढ़ाना. प्रतियोगिता का समापन 4 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा. जिसमें रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान डॉ. अशोक गुप्ता मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.