ETV Bharat / city

18 जुलाई को सावन माह की त्रयोदशी तिथि पर पहला शनि प्रदोष व्रत - कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि

शनिवार 18 जुलाई को सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. शनि प्रदोष होने के साथ ही सावन माह का पहला प्रदोष व्रत है. सावन के प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि त्रयोदशी तिथि भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष का व्रत सबसे उत्तम माना जाता है.

sani pradosh fast , When is Shani Pradosh fast,  Importance of Shani Pradosh fast
18 जुलाई को सावन माह की त्रयोदशी तिथि पर पहला शनि प्रदोष व्रत
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:51 PM IST

जयपुर. शनिवार 18 जुलाई को सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. शनि प्रदोष होने के साथ ही सावन माह का पहला प्रदोष व्रत है. सावन के प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि त्रयोदशी तिथि भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होती है और सावन माह देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है.

शनि प्रदोष का व्रत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष का व्रत सबसे उत्तम माना जाता है. सावन के प्रथम प्रदोष या शनि प्रदोष का व्रत, पूजा विधि और मुहूर्त के बारें में ज्योतिष परिषद और पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि, सावन कृष्ण त्रयोदशी के दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर प्रदोष व्रत और पूजा का संकल्प लें. फिर दिन में भगवान शिव की सावन में होने वाली नियमित पूजा करें. दिनभर फलाहार करते हुए व्रत के नियमों का पालन करें. इसके बाद शाम को प्रदोष काल मुहूर्त में पूजा के लिए तैयारी कर ले. फिर मुहूर्त के समय भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें.

पढ़ें: भोपालगढ़ में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

भगवान भोले नाथ की पूजा विधि

उन्होंने बताया कि, भगवान शिव का पहले जलाभिषेक करें. फिर बेलपत्र, सफेद चंदन, अक्षत, धतूरा, भांग, मदार, गाय का दूध, शक्कर, धूप-दीप और फल-फूल अर्पित करें. फिर माता पार्वती की पूजा करें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ कर प्रदोष व्रत की कथा का सुनें. पूजा के अंत में भोलेनाथ और माता पार्वती की आरती करें. इसके पश्चात प्रसाद परिजनों में वितरित करें. अर्पित की गई वस्तुओं को किसी ब्राह्मण को दान देने के लिए रख दें. प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें और रात में भोजन कर व्रत को पूरा करें. विधि अनुसार व्रत करने से व्रतधारी की मनोकामनाएं पूर्ण होगी.

जयपुर. शनिवार 18 जुलाई को सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. शनि प्रदोष होने के साथ ही सावन माह का पहला प्रदोष व्रत है. सावन के प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि त्रयोदशी तिथि भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होती है और सावन माह देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है.

शनि प्रदोष का व्रत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष का व्रत सबसे उत्तम माना जाता है. सावन के प्रथम प्रदोष या शनि प्रदोष का व्रत, पूजा विधि और मुहूर्त के बारें में ज्योतिष परिषद और पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि, सावन कृष्ण त्रयोदशी के दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर प्रदोष व्रत और पूजा का संकल्प लें. फिर दिन में भगवान शिव की सावन में होने वाली नियमित पूजा करें. दिनभर फलाहार करते हुए व्रत के नियमों का पालन करें. इसके बाद शाम को प्रदोष काल मुहूर्त में पूजा के लिए तैयारी कर ले. फिर मुहूर्त के समय भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें.

पढ़ें: भोपालगढ़ में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

भगवान भोले नाथ की पूजा विधि

उन्होंने बताया कि, भगवान शिव का पहले जलाभिषेक करें. फिर बेलपत्र, सफेद चंदन, अक्षत, धतूरा, भांग, मदार, गाय का दूध, शक्कर, धूप-दीप और फल-फूल अर्पित करें. फिर माता पार्वती की पूजा करें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ कर प्रदोष व्रत की कथा का सुनें. पूजा के अंत में भोलेनाथ और माता पार्वती की आरती करें. इसके पश्चात प्रसाद परिजनों में वितरित करें. अर्पित की गई वस्तुओं को किसी ब्राह्मण को दान देने के लिए रख दें. प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें और रात में भोजन कर व्रत को पूरा करें. विधि अनुसार व्रत करने से व्रतधारी की मनोकामनाएं पूर्ण होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.