जोधपुर. प्रदेश में आए मानसून का असर बुधवार शाम को जोधपुर में भी देखने को मिला शाम करीब 5:00 बजे बाद मौसम अचानक बदला और आकाश में बादल छा गए कुछ देर में ही बारिश शुरू हो गई. जिसने जोधपुर शहर के लगभग सभी इलाकों को तरबतर कर दिया.
बता दें कि इस बार मानसून की पहली बारिश पिछले साल से करीब 25 दिन पहले हुई है. पिछले साल 19 जुलाई को मानसून की पहली बारिश हुई थी. बुधवार को शहर की तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के समाचार प्राप्त हुए हैं. जिन लोगों ने अपने खेतों में 8 से 10 दिन पहले बुवाई की थी, उनके लिए बारिश अमृत का काम करेगी.
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर शहर में शाम को 6.4 एमएम बारिश हुई है. बुधवार सुबह से ही हमेशा की अपेक्षा धूप कम थी. ऐसे में लग रहा था कि शाम तक बारिश आएगी. बारिश आने के बाद लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. हालांकि कई जगह पर तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. वहीं देर रात तक फुहारों का दौर जारी रहा.
ये पढ़ें: जोधपुर: बंद मंदिर में आमंत्रण देने पहुंचा परिवार, स्थापना के लिए घर लेकर आए 'गणेश'
ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है, हालांकि वर्षा मापी नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में कितना पानी गिरा है इसका पता नहीं चला. देर शाम को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की थी, जिसमें भी जोधपुर का नाम था.
अच्छे मानसून की संभावना
मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में पिछले साल के अपेक्षा मानसून की स्थिति अच्छी होने की संभावना जताई है. वहीं इस साल किसानों ने भी अच्छी बारिश की आस में अपने खेतों में काम शुरु कर दिया है. इस साल मानसून जल्दी आने से इसका सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा. ऐसे में मानसून की पहली बारिश के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए हैं.