जयपुर. मार्च महीने में ही फर्स्ट और सेकंड ग्रेड भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी. साथ ही रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि भी मार्च जारी हो जाएगी. यह जानकारी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने शिक्षा विभाग के एसीएस से मुलाकात के बाद दी.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बेरोजगार युवाओं के साथ सोमवार को शिक्षा विभाग के एसीएस पवन गोयल से मुलाकात की. नई फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड की विज्ञप्ति, परीक्षा तिथि और संस्कृत विभाग में रीट, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति, रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली भर्ती परीक्षा के सिलेबस को लेकर बातचीत की.
एसीएस पवन गोयल ने बताया कि इसी हफ्ते में फर्स्ट ग्रेड की अभ्यर्थना राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) चली जाएगी और मार्च महीने में नई फर्स्ट और सेकंड ग्रेड भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी. मार्च महीने में ही रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के संबंध में लीगल ओपिनियन का जवाब आरपीएससी इसी सप्ताह में पहुंच जाएगा.