जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है. एक वारदात विश्वकर्मा थाना इलाके में फिर सामने आई है. जहां बदमाशों ने एक व्यापारी पर देसी कट्टे से फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है.
दरअसल, शहर के सीकर रोड स्थित एआरजी बिल्डिंग के पास बदमाशों ने फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया. जहां आरोपियों ने पेट्रोल पंप के मालिक निखिल जैन पर फायरिंग की. जिसके बाद गोली लगने से व्यापारी निखिल की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पढे़ं: ऊंचे दामों में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलने के बाद विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद जयपुर कमिश्नरेट के तमाम थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है. फिलहाल, आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है और ना ही हत्या के कारणों का खुलासा हुआ है. प्रथम दृष्टया हत्या की वजह बड़ी राशि की लूट बताई जा रही है. जिसको लेकर पुलिस और मौके पर एफएसएल की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.