दूदू (जयपुर). कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 लागू है. लेकिन कोरोना के खौफ से बजरी माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन कर रहे हैं. वहीं जयपुर जिले के फागी में देर रात को बजरी माफिया और टोल कर्मियों पर टोल देने के बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जमकर फायरिंग भी हुई.
जिसके बाद पुलिस को सूचना मिले पर फागी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं. फागी सीआई भंवर लाल वैष्णव ने मामले में 3 लोगों को डिटेन कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- लॉकडाउन: नहीं थम रहा मजदूरों का पलायन, हरियाणा सीमा पर पकड़े गए यूपी के 13 मजदूर
फागी सीआई भंवरलाल ने बताया कि बजरी से भरे डंपर निकालने के दौरान पर्ची नहीं कटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस जांच करेगी. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन फायरिंग में किसी कोई घायल नहीं हुआ है. टोलकर्मियों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर हमला किया है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि निजी दुश्मनी को लेकर उनके ऊपर फायरिंग हुई है.