ETV Bharat / city

Fire in Secretariat : सचिवालय में कार्मिक विभाग सेक्शन में लगी आग, कई रिकॉर्ड जलकर राख

जयपुर में अलसुबह सचिवालय की मुख्य इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लग (Fire in the personnel section) गई. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सचिवालय में आग लगने से अधिकारियों की प्रोमेशन सहित कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई.

सचिवालय की मुख्य इमारत में कार्मिक विभाग सेक्शन में लगी आग
सचिवालय की मुख्य इमारत में कार्मिक विभाग सेक्शन में लगी आग
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 12:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में अलसुबह सचिवालय की मुख्य इमारत में दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने से हड़कंप मच (Fire in the personnel section) गया. इमारत की दूसरी मंजिल से धुंआ निकलता देख सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कार्मिक विभाग के अधिकारी और दमकल को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से कार्यालय में रखे अधिकारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलने पर कार्मिक विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. आगजनी के चलते 3 अलमारी में रखी हुई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई. वहीं दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग पर काबू पाने के साथ ही कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइल को आग की चपेट में आने से बचाया और उन्हें बाहर निकाल कर सुरक्षित किया.

पढ़ें: होटलों में चैन से सोने के पहले इन बातों पर दें ध्यान, आग लगी तो बच जाएगी जान

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख होने की पुष्टि होने के बाद सचिवालय के सुरक्षा अधिकारियों ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से जले हुए दस्तावेजों के साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कार्मिक विभाग के जिस कार्यालय में आग लगी वहां पर राजस्थान के तमाम ब्यूरोक्रेट्स और गजेटेड ऑफिसर्स के रिकॉर्ड को रखा जाता है. इसके अलावा अधिकारियों की पोस्टिंग और प्रमोशन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कार्मिक विभाग के पास रहते हैं. फिलहाल आगजनी के चलते किस तरह के दस्तावेज जले हैं और वह किस विभाग के अधिकारियों से संबंधित हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

फायर अलार्म बजते ही तुरंत हरकत में आए सुरक्षा कर्मचारी- जैसे ही सचिवालय की दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगी वैसे ही कार्यालय में लगे फायर अलार्म सिस्टम ने बजना शुरू कर दिया. जिसका पता लगते ही सचिवालय के सुरक्षाकर्मी तुरंत दौड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस अग्निशामक यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कार्यालय में रखे हुए अन्य दस्तावेजों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर पूरी तरह से काबू पाया. सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ी संख्या में दस्तावेज जलने से बच पाए और आग भी ज्यादा नहीं फैली.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अलसुबह सचिवालय की मुख्य इमारत में दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने से हड़कंप मच (Fire in the personnel section) गया. इमारत की दूसरी मंजिल से धुंआ निकलता देख सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना कार्मिक विभाग के अधिकारी और दमकल को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से कार्यालय में रखे अधिकारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलने पर कार्मिक विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. आगजनी के चलते 3 अलमारी में रखी हुई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई. वहीं दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग पर काबू पाने के साथ ही कार्यालय में रखी कई महत्वपूर्ण फाइल को आग की चपेट में आने से बचाया और उन्हें बाहर निकाल कर सुरक्षित किया.

पढ़ें: होटलों में चैन से सोने के पहले इन बातों पर दें ध्यान, आग लगी तो बच जाएगी जान

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगने और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख होने की पुष्टि होने के बाद सचिवालय के सुरक्षा अधिकारियों ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से जले हुए दस्तावेजों के साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कार्मिक विभाग के जिस कार्यालय में आग लगी वहां पर राजस्थान के तमाम ब्यूरोक्रेट्स और गजेटेड ऑफिसर्स के रिकॉर्ड को रखा जाता है. इसके अलावा अधिकारियों की पोस्टिंग और प्रमोशन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कार्मिक विभाग के पास रहते हैं. फिलहाल आगजनी के चलते किस तरह के दस्तावेज जले हैं और वह किस विभाग के अधिकारियों से संबंधित हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

फायर अलार्म बजते ही तुरंत हरकत में आए सुरक्षा कर्मचारी- जैसे ही सचिवालय की दूसरी मंजिल पर स्थित कार्मिक विभाग सेक्शन में आग लगी वैसे ही कार्यालय में लगे फायर अलार्म सिस्टम ने बजना शुरू कर दिया. जिसका पता लगते ही सचिवालय के सुरक्षाकर्मी तुरंत दौड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस अग्निशामक यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कार्यालय में रखे हुए अन्य दस्तावेजों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर पूरी तरह से काबू पाया. सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ी संख्या में दस्तावेज जलने से बच पाए और आग भी ज्यादा नहीं फैली.

Last Updated : Sep 18, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.