जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके के केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. फैक्ट्री में भीषण आग के कारण क्षेत्र में आसमान में धुएं का गुब्बार नजर आया. सूचना पर पुलिस और आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पास ही स्थित एक कूलर के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास की फैक्ट्रियों में आग फैलने की आशंका के चलते दमकलकर्मियों ने वहां जाकर जायजा लिया. आग लगने के कारण केमिकल फैक्ट्री में सामान जलकर राख हो गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
सूरत में कोचिंग संस्थान में आग हादसे के बाद से ही नगर निगम और प्रशासन पूरे जयपुर में फैक्ट्रियों और अन्य संस्थानों में फायर एनओसी तलाश रहा है. किसी के पास एनओसी नहीं होने पर विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर नियमों की जानकारी दी जा रही है. तोकि आग से कोई ऐसा हादसा होने की घटना सामने ना आए.