ETV Bharat / city

जयपुर ग्रेटर निगम की फायर समिति की बैठक, प्रशिक्षण केंद्र और उपकरण स्टोर खोलने जैसे प्रस्तावों पर होगी चर्चा - Jaipur Greater Corporation Fire Committee Meeting

कोरोना काल में सैनिटाइजेशन के संबंध में चर्चा के लिए बुधवार को ग्रेटर नगर निगम की फायर समिति की बैठक आयोजित होगी. बैठक में प्रशिक्षण केंद्र और उपकरण स्टोर खोलने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.

Jaipur Greater Corporation,  Fire committee meeting
जयपुर ग्रेटर निगम की फायर समिति की बैठक
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:59 AM IST

जयपुर. अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने, अग्निशमन उपकरण स्टोर खोलने और कोरोना काल में सैनिटाइजेशन के संबंध में चर्चा के लिए बुधवार को ग्रेटर नगर निगम की फायर समिति की बैठक आयोजित होगी. फायर समिति चेयरमैन पारस जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में फायर एनओसी जारी करने संबंधी नियमों पर भी जानकारी लेते हुए मंथन किया जाएगा.

जयपुर ग्रेटर निगम की फायर समिति की बैठक

पढ़ें- गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...

कोरोना काल में सैनिटाइजेशन की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी फायर समिति के पास है. पहले निगमायुक्त ने इसका क्लस्टर जारी कर दिया था, लेकिन इस क्रम में दोबारा क्लस्टर जारी नहीं किया गया. फिलहाल, कुछ वार्डों में सैनिटाइजेशन हुआ है और कुछ में अधूरा है.

समिति चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि सभी वार्डों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य है. ऐसे में फायर समिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा कर उचित फैसला लिया जाएगा. इसके लिए नोटशीट भी चलाई गई है. इसके अलावा फायर समिति से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी है. इनमें अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने, अग्निशमन उपकरण स्टोर खोलने और फायर शाखा के कार्यों की निविदाओं से जुड़े प्रस्ताव हैं. जिस पर विस्तृत चर्चा की जानी है.

इसके साथ ही बैठक में चर्चा कर नए फायर स्टेशन खोलने को लेकर कार्य योजना बनाने और सैनिटाइजेशन में जो दमकल खराब हुई है, उनकी मरम्मत और नई गाड़ियों की भी डिमांड की जाएगी. बैठक में फायर समिति की ओर से जागरूकता, प्रचार और प्रसार संबंधी चर्चा भी की जानी है. वहीं, फायर समिति किस तरह राजस्व वृद्धि में अपना योगदान दे सकती है, इस पर भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.

जयपुर. अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने, अग्निशमन उपकरण स्टोर खोलने और कोरोना काल में सैनिटाइजेशन के संबंध में चर्चा के लिए बुधवार को ग्रेटर नगर निगम की फायर समिति की बैठक आयोजित होगी. फायर समिति चेयरमैन पारस जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में फायर एनओसी जारी करने संबंधी नियमों पर भी जानकारी लेते हुए मंथन किया जाएगा.

जयपुर ग्रेटर निगम की फायर समिति की बैठक

पढ़ें- गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के आगे झुकी वेदांता ग्रुप की कंपनी, इन मांगों पर बनी सहमति...

कोरोना काल में सैनिटाइजेशन की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी फायर समिति के पास है. पहले निगमायुक्त ने इसका क्लस्टर जारी कर दिया था, लेकिन इस क्रम में दोबारा क्लस्टर जारी नहीं किया गया. फिलहाल, कुछ वार्डों में सैनिटाइजेशन हुआ है और कुछ में अधूरा है.

समिति चेयरमैन पारस जैन ने बताया कि सभी वार्डों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य है. ऐसे में फायर समिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा कर उचित फैसला लिया जाएगा. इसके लिए नोटशीट भी चलाई गई है. इसके अलावा फायर समिति से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी है. इनमें अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने, अग्निशमन उपकरण स्टोर खोलने और फायर शाखा के कार्यों की निविदाओं से जुड़े प्रस्ताव हैं. जिस पर विस्तृत चर्चा की जानी है.

इसके साथ ही बैठक में चर्चा कर नए फायर स्टेशन खोलने को लेकर कार्य योजना बनाने और सैनिटाइजेशन में जो दमकल खराब हुई है, उनकी मरम्मत और नई गाड़ियों की भी डिमांड की जाएगी. बैठक में फायर समिति की ओर से जागरूकता, प्रचार और प्रसार संबंधी चर्चा भी की जानी है. वहीं, फायर समिति किस तरह राजस्व वृद्धि में अपना योगदान दे सकती है, इस पर भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.