ETV Bharat / city

जयपुर: डीएलबी के 3 अधिकारियों पर FIR, हैरिटेज नगर निगम की राजस्व अधिकारी ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप - स्वायत्त शासन विभाग के 3 अधिकारियों पर मामला दर्ज

हैरिटेज नगर निगम के राजस्व अधिकारी ने स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) के तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. राजस्व अधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में दस्तावेज अपलोड कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महेश नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

jaipur news
जयपुर डीएलबी के 3 अधिकारियों पर FIR
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 6:15 PM IST

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल निगम की राजस्व अधिकारी हंसा मीणा ने डीएलबी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. हंसा मीणा ने महेश नगर थाने में तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतन शर्मा, भीमसिंह और फतेहसिंह मीणा पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

हंसा मीणा ने अधिकारियों पर व्हाट्सएप ग्रुप में साजिश के तहत दस्तावेज अपलोड कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. हंसा मीणा ने बताया कि डीएलबी के अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में दस्तावेज अपलोड करने से उन्हें मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद महेश नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- OMG! PWD के एक्सईएन ने आय से 334 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बनाई...क्रशर, माइनिंग और शिक्षण संस्थानों में लगाई 'काली कमाई'

एफआईआर में हंसा मीणा ने बताया कि जो दस्तावेज व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड किए गए हैं. उनमें इन अधिकारियों के हस्ताक्षर भी हैं. मीणा ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला कांस्टेबल को मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं इसी मामले को लेकर तीनों अधिकारियों के समर्थन में डीएलबी के कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल निगम की राजस्व अधिकारी हंसा मीणा ने डीएलबी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. हंसा मीणा ने महेश नगर थाने में तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतन शर्मा, भीमसिंह और फतेहसिंह मीणा पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

हंसा मीणा ने अधिकारियों पर व्हाट्सएप ग्रुप में साजिश के तहत दस्तावेज अपलोड कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. हंसा मीणा ने बताया कि डीएलबी के अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में दस्तावेज अपलोड करने से उन्हें मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद महेश नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- OMG! PWD के एक्सईएन ने आय से 334 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बनाई...क्रशर, माइनिंग और शिक्षण संस्थानों में लगाई 'काली कमाई'

एफआईआर में हंसा मीणा ने बताया कि जो दस्तावेज व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड किए गए हैं. उनमें इन अधिकारियों के हस्ताक्षर भी हैं. मीणा ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला कांस्टेबल को मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं इसी मामले को लेकर तीनों अधिकारियों के समर्थन में डीएलबी के कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.