जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में शातिर बदमाश संदीप चौधरी ने एक शराब कारोबारी को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी है. इस मामले को लेकर पीड़ित कारोबारी ने संदीप चौधरी के खिलाफ चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज (FIR Against Gangster Sandeep Chaudhary in Jaipur ) करवाया है.
चित्रकूट के थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि बदमाश संदीप चौधरी के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 1 सप्ताह में संदीप चौधरी के खिलाफ चित्रकूट थाने में यह पांचवा मुकदमा दर्ज किया गया है. संदीप के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल संदीप चौधरी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं.
पीड़ित को दुकान आकर धमकाया, फिर फोन कर मांगी रंगदारी: बदमाश संदीप चौधरी के खिलाफ चित्रकूट थाने में जान से मारने, धमकी और वसूली समेत कई धाराओं में केस दर्ज हैं. संदीप गत दिनों पहले पीड़ित कारोबारी की दुकान पर गया था, जिसके बाद उसने इलाके में बिना अड़चन के कारोबार करने की बात कहकर रंगदारी की मांग की. उसके बाद संदीप ने रात को कारोबारी को फोन करते हुए कहा कि तेरा शराब का ठेका अच्छा चल रहा है, एसे में अगर इलाके में कारोबार करना है तो उसके लिए तुमको 50 हजार रुपए हर महीना देना (FIR Against Sandeep Chaudhary for extortion) होगा. यदि पैसा नहीं दिया तो जिस दिन मैं आ गया उस दिन तेरा आखिरी दिन होगा.
धमकी मिलने के बाद पीड़ित कारोबारी काफी घबरा गया. इस बारे में उसने कई दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया. वहीं 5 जून की रात को बदमाश संदीप चौधरी ने शराब के नशे में जीप में सवार होकर दो किशोरियों से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की. साथ ही किशोरियों सहित 2 अन्य लोगों की गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसे लेकर उसके खिलाफ चित्रकूट थाने में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए. जब पीड़ित कारोबारी को पता चला कि अन्य लोगों ने भी संदीप के खिलाफ मामले दर्ज किए है. तो उसने भी चित्रकूट थाना पहुंच कर गुरुवार को संदीप चौधरी के खिलाफ दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जिसकी आखिरी लोकेशन पुलिस को दिल्ली प्राप्त (FIR Against Sandeep Chaudhary for extortion) हुई .