जयपुर. राजस्थान विधानसभा में देवस्थान विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान जैतारण से आने वाले भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश गुजरात और मध्य प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है. राजस्थान में भी गहलोत सरकार को यह फिल्म टैक्सी करके सनातन हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए.
गहलोत ने कहा कि यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस समय उन पर हुए अत्याचारों से जुड़ी है. वहीं, लोकसभा में नागौर से सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में सदन में चर्चा के दौरान यह मांग उठाई. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस फिल्म को सभी राज्यों में टैक्स फ्री किया जाना चाहिए.
इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर (Arun Chaturvedi on The Kashmir Files Movie) कश्मीरी पंडितों की व्यथा को उजागर करती इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग प्रदेश सरकार से की.
पढ़ें : भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग
आरएलपी विधायक अमराराम मामले में मिले डीजीपी से : वहीं, बाड़मेर में एक्टिविस्ट अमराराम पर हुए कातिलाना हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पीड़ित अमराराम उसके परिजनों के साथ पुलिस महानिदेशक से मिले.
आरएलपी विधायक पुलिस महानिदेशक से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग के साथ ही पीड़ित को मिल रही धमकियों की जानकारी दी. पीड़ित जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं इससे पहले आरएलपी विधायकों ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया था.