जयपुर. झालाना लेपर्ड सफारी का सबसे फेमस लेपर्ड राणा दूसरे लेपर्ड से फाइटिंग में घायल हो गया (leapord fight in jhalana leapord safari). झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्ड राणा घायल अवस्था में दिखाई दिया. दो लेपर्ड्स के आपसी टकराव से राणा की गर्दन पर चोट आई. वन विभाग की टीम ने लेपर्ड राणा का इलाज किया.
झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक वन कर्मियों ने गश्त के दौरान लेपर्ड राणा की गर्दन पर चोट देखी. राणा की गर्दन पर चोट देखकर वन कर्मचारियों ने अधिकारियों को जानकारी दी. वन्यजीव पशु चिकित्सक (wildlife veterinarian) डॉक्टर अशोक तंवर ने लेपर्ड राणा का इलाज किया. अंदेशा जताया जा रहा है कि लेपर्ड राणा दूसरे लेपर्ड कजोड़ के साथ फाइटिंग में घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक लेपर्ड राणा झालाना जंगल में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहता है. आने वालें पर्यटकों को ज्यादातर राणा की साइटिंग होती है.
पिछले दिनों लेपर्ड राणा झालाना जंगल में दिखाई नहीं दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने लेपर्ड राणा की तलाश के लिए टीम गठित की और कैमरा ट्रैप के जरिए उसकी तलाश की. करीब 16 दिन बाद लेपर्ड राणा झालाना जंगल में वापस नजर आया तो वन विभाग को राहत की सांस मिली. वाइल्डलाइफर रोहित गंगवाल के मुताबिक लेपर्ड राणा झालाना का शो स्टॉपर है. इसके बोल्ड व्यवहार के कारण यह फोटोग्राफर्स का चहेता है. राणा करीब 2 वर्ष का हो गया है. गत दो वर्ष से राणा झालाना का मोस्ट फोटोग्राफेड लेपर्ड है. मादा लेपर्ड मिसेज खान का पांचवां शावक है. जिसे फरवरी 2020 मे वाइल्डलाइफर धीरज कपूर ने झालाना मे रिकॉर्ड किया था.