जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कृषि से जुड़े सभी नीति निर्धारकों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों, उद्यमियों और विद्यार्थियों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि कृषि को नए आयामों पर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ें और किसान वर्ग को सुरक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें. राज्यपाल मिश्र शुक्रवार को राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरदार शहर स्थित उच्च अध्ययन संस्थान मानिक विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में काफी कुछ किया गया है और काफी कुछ किया जाना बाकी है. उनके अनुसार वैश्वीकरण के प्रभाव से कृषि क्षेत्र अछूता नहीं है. वैश्वीकरण का लाभ उठाने के लिए कृषि उत्पादों में गुणवत्ता और मूल्य संवर्धन पर अधिक काम करने की जरूरत है. मिश्र ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां नौजवानों की संख्या अधिक है. इन युवाओं की ऊर्जा और समझदारी से हम देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.
राज्यपाल ने कहा कि सभी युवा देश में कृषि और किसान की स्थिति सुधारने में महती भूमिका निभाते हुए कृषि को एक लाभकारी उद्यम बनाने में सहयोग करें. ताकि भविष्य में कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रुझान बढ़ सके.
'पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने जीवन के परिदृश्य को बदल कर रख दिया है. आज संपूर्ण विश्व इस परेशानी से जूझ रहा है. उनके अनुसार अचानक आई इस विपदा ने मानव जाति को संकट में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि लेकिन हम सभी ने इस परेशानी का पूरे साहस के साथ सामना किया है और हार नहीं मानी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस दौरान डिजिटल तरीकों से पढ़ाई पर भी जोर दिया.
प्रदेश का दूसरा आभासी दीक्षांत समारोह
वहीं, दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और उपाधि प्रदान की गई. राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में आयोजित प्रदेश का यह दूसरा आभासी दीक्षांत समारोह समारोह था. समारोह में विश्व विद्यालय के कुलपति पंजीयक, राज्यपाल के सचिव सुधीर कुमार और प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जयसवाल भी मौजूद रहे.