जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को 49 स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसके बाद कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर इस जीत के बाद जमकर आतिशबाजी की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर मिठाईयां भी खिलाई.
उधर, निकाया चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस के नेता और खासतौर पर मंत्री इस जीत का सेहरा संगठन की स्ट्रेटजी को दे रही है. लेकिन इसके साथ ही अगर वह सबसे महत्वपूर्ण कारण इस जीत के पीछे किसी को मान रहे हैं तो वह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रणनीति. मंत्रियों का मानना है कि सीएम गहलोत की रणनीति जिसके तहत EWS यानी आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए संपत्ति प्रावधान को हटाया है, वह निकाय चुनाव में जीत का सबसे महत्वपूर्ण कारण है.
बता दें कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हो या फिर मंत्री परसादी लाल मीणा दोनों एक स्वर में यह कहते नजर आए की जीत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का आशीर्वाद महत्वपूर्ण रहा है. साथ ही दोनों मंत्रियों ने इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण कारण सरकार के बीते 9 महीने के कार्यकाल और इसमें भी EWS के लिए संपत्ति के अलावा सभी प्रावधानों को हटाया जाना बताया है.
वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विपक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आज के परिणाम से यह साबित हो गया कि सरकार का काम काबिलेतारीफ है.