ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहारी स्पेशल रेल सेवाएं रद्द

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:04 AM IST

त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. लेकिन किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

rajasthan news, jaipur news
किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहारी स्पेशल रेल सेवाए रद्द

जयपुर. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. लेकिन किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं, डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़- लालगढ़ -डिब्रूगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.

रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी- अजमेर 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02421 अजमेर- जम्मूतवी 21 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर- ऋषिकेश 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश- बाड़मेर 21 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली- बठिंडा 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा- दिल्ली 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर- दिल्ली 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली- श्रीगंगानगर 20 अक्टूबर को रद्द

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी. वही गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक होकर संचालित होगी.

बीकानेर- मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन-

रेल प्रशासन की ओर से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर- मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित होगी. गाड़ी संख्या 06053 मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को मदुरई से 11:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 17:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

पढ़ें- जयपुरः पिता ने रुपये नहीं दिए तो युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06054 बीकानेर- मदुरई सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:40 बजे मदुरई पहुंचेगी. इस रेल सेवा की समय सारणी और ठहराव बनस्थली निवाई को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 22631/ 22632 के अनुसार ही रहेंगे.

जयपुर. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. लेकिन किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं, डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण 8 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़- लालगढ़ -डिब्रूगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.

रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी- अजमेर 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02421 अजमेर- जम्मूतवी 21 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर- ऋषिकेश 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश- बाड़मेर 21 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली- बठिंडा 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा- दिल्ली 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर- दिल्ली 20 अक्टूबर को रद्द
  • गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली- श्रीगंगानगर 20 अक्टूबर को रद्द

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी. वही गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक होकर संचालित होगी.

बीकानेर- मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन-

रेल प्रशासन की ओर से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर- मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित होगी. गाड़ी संख्या 06053 मदुरई- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को मदुरई से 11:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 17:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

पढ़ें- जयपुरः पिता ने रुपये नहीं दिए तो युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06054 बीकानेर- मदुरई सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:40 बजे मदुरई पहुंचेगी. इस रेल सेवा की समय सारणी और ठहराव बनस्थली निवाई को छोड़कर पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 22631/ 22632 के अनुसार ही रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.