जयपुर. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण (Alwar Atrocity Case) में सोमवार को कई महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़िता से मिल उसका हाल जाना. इन महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस बच्ची को मदद की नहीं, न्याय की जरूरत है. उसके गुनाहगार दरिंदे जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे हों और सरकार यह सुनिश्चित करे कि आगे से किसी भी बेटी या महिला के साथ कोई अनहोनी नहीं हो.
सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा का कहना है कि आज पांच दिन इस घटना को हो गए हैं, लेकिन किसी को पता नहीं है कि आखिर बच्ची के साथ हुआ क्या. उसकी यह हालत करने वाले दरिंदे भी अभी गिरफ्त से दूर हैं. बच्ची के माता-पिता जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं, वह बयान नहीं की जा सकती है.
सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि बच्ची के माता का कहना है कि उन्हें मदद तो मिल रही है, लेकिन उन्हें मदद नहीं न्याय चाहिए. जो भी दरिंदे इस घटना के पीछे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त सजा मिले. उनकी मांग है कि सरकार ऐसी मिसाल पेश करे कि आगे से किसी भी बच्ची या महिला के साथ (Women Crime in Rajasthan) अनहोनी नहीं हो.
पढ़ें : Crime In Alwar : विमंदित युवती से रेप की कोशिश, पंचायत ने दी 'तुगलकी' सजा...पुलिस को लौटाया बैरंग
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की हिफाजत (Gehlot Government on Alwar Case) के लिए कब सख्त कानून बनेगा. यह सवाल आज हर जेहन में गूंज रहा है. हम भी यही चाहते हैं कि कड़ा कानून बने ताकि महिलाएं और बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.