जयपुर. जेल विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक एडिशनल एसपी के खिलाफ विभाग की ही एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. इसके साथ ही पीड़िता ने एडिशनल एसपी के खिलाफ पीड़िता की बेटी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला भी दर्ज करवाया गया है.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के कहने पर शिप्रा पथ थाने में एडिशनल एसपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि साल 2014 व 2015 में पीड़ित महिला और एडिशनल एसपी द्वारा एक दूसरे के खिलाफ परिवाद भी दर्ज करवाया गया था.
राजधानी की एक महिला इंस्पेक्टर द्वारा जेल विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एडिशनल एसपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी और उसके बाद ही कमिश्नर के कहने पर शिप्रा पथ थाने में एडिशनल एसपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया.
प्रशिक्षण के दौरान आए संपर्क में
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 1998 में प्रशिक्षण के दौरान राजस्थान पुलिस अकेडमी में उसका संपर्क एडिशनल एसपी से हुआ था और तब से ही वो एडिशनल एसपी के संपर्क में थी. शादी के बाद भी एडिशनल एसपी का उसके घर पर आना जाना था और साल 2017 में पीड़िता का तलाक हो जाने के बाद एडिशनल एसपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसका दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें. शर्मसार: भरे बाजार में महिला को बेरहमी से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन
पीड़िता ने एडिशनल एसपी द्वारा उसकी बेटी को भी अश्लील मैसेज भेजने का मामला दर्ज करवाया है. हालांकि, मामला विभाग से जुड़ा हुआ होने के चलते पुलिस का कोई भी अधिकारी प्रकरण पर सामने आकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.