जयपुर. मानसरोवर निवासी महिला तीरंदाज कीर्ति ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान और स्वाति दूधवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें तीरंदाज कीर्ति ने आरोप लगाए हैं कि कोचिंग और तीरंदाजी के इक्विपमेंट्स के नाम पर उससे रुपए मांगे गए. साथ ही राशि देने के बावजूद भी उसे पूरे इक्विपमेंट्स नहीं दिए गए और इसके साथ ही तीरंदाजी की प्रैक्टिस करने से भी रोका गया.
महिला तीरंदाज कीर्ति की ओर से दी गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि जब वह अपने पिता के साथ SMS स्टेडियम गई तो उसे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान और स्वाति दूधवाल ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने से मना कर दिया. ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने के लिए पहले 3500 रुपए प्रति महीना की मांग की गई. जिसे बाद में बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति महीना कर दिया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी
शिकायत के अनुसार इसके साथ ही तीरंदाजी की स्पोर्ट्स किट खरीदने के लिए भी दबाव बनाया गया और तीरंदाजी के इक्विपमेंट्स के नाम पर 3 लाख रुपए ले लिए गए. इसके बावजूद भी पूरे इक्विपमेंट्स नहीं दिए गए. फिलहाल, पुलिस ने परिवाद दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है.
तीरंदाज रजत चौहान और स्वाति दूधवाल ने कहा- आरोप बेबुनियाद
शिकायत दर्ज कराने वाली महिला तीरंदाज कीर्ति के साथ SMS ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों और कोच से भी पुलिस की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है. ज्योतिनगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. इस मामले में प्रारंभिक जांच की जा रही है. वहीं महिला तीरंदाज कीर्ति के लगाए गए आरोपों को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान और स्वाति दूधवाल की ओर से पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है.