जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार ने भी किसानों को राहत देने का काम किया है. भारतीय खाद्य निगम के जरिए राजस्थान में इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की बंपर खरीद की जा रही है. एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद 30 जून तक चलेगी और वर्तमान में 20 लाख 10 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद हो चुकी हैं.
एफसीआई के महाप्रबंधक संजीव भास्कर के अनुसार इस बार राजस्थान में 25 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, जिसके चलते किसानों को राहत देने के लिए खरीद का लक्ष्य बीच में ही बनाया गया. उन्होंने बताया कि 30 जून तक प्रदेश में 20 लाख 75 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
राजस्थान में प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 465 खरीद केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. जिससे किसानों को कोरोना वायरस के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी फसल का उन्हें उचित मूल्य भी मिल जाए. भास्कर ने बताया कि अब तक हुई किसानों से खरीद के एवज में करीब 3 हजार करोड़ रुपए का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है.
पढ़ेंः उदयपुरः कम गुणवत्ता वाले बीज से किसानों की फसल बर्बाद, सरकार से कार्रवाई की मांग
भास्कर के अनुसार यह भुगतान डिजिटल माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया गया है. इस बार राजस्थान में सर्वाधिक खरीद कोटा संभाग में हुई है जो पिछले बार हुई खरीद की तुलना में कहीं अधिक है. एफसीआई महाप्रबंधक को उम्मीद है कि बचे हुए 10 दिनों में राजस्थान में 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक की खरीद सुनिश्चित हो पाएगी और तय किया गया लक्ष्य भी पूरा होगा.