जयपुर. देश में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. किसान आंदोलन का रेलवे पर भी असर पड़ रहा है. पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को रद्द कर दिया है. गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 दिसंबर को रद्द की गई है. गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 29 दिसंबर को रद्द रहेगी.
पढ़ें: डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, जल्द होगा ट्रायल
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित रेल
दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8 के निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 4 दिन के लिए रेलवे यातायात प्रभावित होगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 30 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
पढ़ें: 125 साल बाद जयपुर जंक्शन से दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन...लेकिन सामने आई ये बड़ी लापरवाही
समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे प्रशासन ने श्रीगंगानगर-कोचुवेली स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया है. जिसके तहत 29 दिसंबर के बाद कुछ स्टेशनों पर रेल सेवा में आंशिक परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 06311 श्रीगंगानगर कोचुवेली स्पेशल रेल सेवा कोट्टायम पर 16:27 बजे आगमन कर 16:30 बजे प्रस्थान, तिरुवल्ला पर 17:04 बजे आगमन कर 17:05 बजे प्रस्थान, चैंगन्नूर पर 17:15 बजे आगमन पर 17:17 बजे प्रस्थान, कायाकुलम पर 17:33 बजे आगमन कर 17:35 बजे प्रस्थान, कोल्लम पर 18:12 बजे आगमन कर 18:15 बजे प्रस्थान और कोचुवेली पर 19:50 बजे आगमन करेगी. इस रेल सेवा के अन्य स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय यथावत रहेंगे.