जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में एक बार फिर किसान कर्ज माफी के मामले को लेकर हंगामा हुआ. विधायक संतोष ने किसान कर्ज माफी से जुड़ा सवाल लगाया तो जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में 19 लाख 70 हजार 135 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर 7 हजार 179 करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया है. विधायक को लिखित में दिए जवाब में भी यही आंकड़े दिए गए. लेकिन इसके साथ में एस्टीमेट शब्द लगा दिया गया. जिस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति की. पूरक सवाल में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये ऐस्टीमेटेड क्या है. जो शंका खड़ा करता है. जिसके कारण हमें बार-बार सवाल पूछना पड़ता है.
इस पर सहकारिता मंत्री ने अपना जवाब फिर दोहराया और कहा कि हमने एक भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया है और उनके खाते में पैसे डाल दिए हैं. जिसका अपलेखन भी हो गया है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह भी कहा विपक्ष बार-बार एक ही सवाल पूछता है. अब उसका जवाब यही है. तो नया उत्तर कहां से लाऊं.
इस बीच कुछ और भाजपा विधायकों ने पूरक प्रश्न करना चाहा. लेकिन आसन पर मौजूद स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत नहीं दी. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम भाजपा विधायक कुर्सी से खड़े हो गए और सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने लगे और विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट कर गए.