ETV Bharat / city

सदन में फिर गूंजा किसान कर्ज माफी का मुद्दा, भाजपा ने सरकार पर लगाया किसानों से धोखाधड़ी का आरोप

राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में एक बार फिर किसान कर्ज माफी का मामला गूंजा. कर्ज माफी के सवाल पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि विपक्ष बार-बार एक ही सवाल पूछता है और मैं उसका जवाब देता हूं. अब इसका जवाब यही है तो नया उत्तर कहा से लाऊं.

सदन में फिर गूंजा किसान कर्ज माफी का मुद्दा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:43 PM IST

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में एक बार फिर किसान कर्ज माफी के मामले को लेकर हंगामा हुआ. विधायक संतोष ने किसान कर्ज माफी से जुड़ा सवाल लगाया तो जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में 19 लाख 70 हजार 135 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर 7 हजार 179 करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया है. विधायक को लिखित में दिए जवाब में भी यही आंकड़े दिए गए. लेकिन इसके साथ में एस्टीमेट शब्द लगा दिया गया. जिस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति की. पूरक सवाल में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये ऐस्टीमेटेड क्या है. जो शंका खड़ा करता है. जिसके कारण हमें बार-बार सवाल पूछना पड़ता है.

सदन में फिर गूंजा किसान कर्ज माफी का मुद्दा

इस पर सहकारिता मंत्री ने अपना जवाब फिर दोहराया और कहा कि हमने एक भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया है और उनके खाते में पैसे डाल दिए हैं. जिसका अपलेखन भी हो गया है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह भी कहा विपक्ष बार-बार एक ही सवाल पूछता है. अब उसका जवाब यही है. तो नया उत्तर कहां से लाऊं.

इस बीच कुछ और भाजपा विधायकों ने पूरक प्रश्न करना चाहा. लेकिन आसन पर मौजूद स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत नहीं दी. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम भाजपा विधायक कुर्सी से खड़े हो गए और सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने लगे और विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट कर गए.

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में एक बार फिर किसान कर्ज माफी के मामले को लेकर हंगामा हुआ. विधायक संतोष ने किसान कर्ज माफी से जुड़ा सवाल लगाया तो जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में 19 लाख 70 हजार 135 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर 7 हजार 179 करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया है. विधायक को लिखित में दिए जवाब में भी यही आंकड़े दिए गए. लेकिन इसके साथ में एस्टीमेट शब्द लगा दिया गया. जिस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति की. पूरक सवाल में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये ऐस्टीमेटेड क्या है. जो शंका खड़ा करता है. जिसके कारण हमें बार-बार सवाल पूछना पड़ता है.

सदन में फिर गूंजा किसान कर्ज माफी का मुद्दा

इस पर सहकारिता मंत्री ने अपना जवाब फिर दोहराया और कहा कि हमने एक भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया है और उनके खाते में पैसे डाल दिए हैं. जिसका अपलेखन भी हो गया है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह भी कहा विपक्ष बार-बार एक ही सवाल पूछता है. अब उसका जवाब यही है. तो नया उत्तर कहां से लाऊं.

इस बीच कुछ और भाजपा विधायकों ने पूरक प्रश्न करना चाहा. लेकिन आसन पर मौजूद स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत नहीं दी. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम भाजपा विधायक कुर्सी से खड़े हो गए और सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने लगे और विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट कर गए.

Intro:प्रश्नकाल में किसान कर्ज माफी के मामले में भाजपा विधायकों का वाकआउट

मंत्री ने कहा- विपक्ष बाहर बार ही सवाल पूछता है और मैं यही उत्तर देता हूं,नया जवाब कहां से लाऊं

जयपूर(इंट्रो)
राजस्थान विधानसभा के प्रश्न काल में एक बार फिर किसान कर्ज माफी का मामला गूंजा। वहीं मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया । सहकारिता मंत्री ने भी सदन में कहा प्रतिपक्ष बार-बार एक ही सवाल पूछते हैं और मैं उसका जवाब देता हूं,अब जवाब यही है तो नया उत्तर कहा से लाऊं।

Body:(Vo1)
शुक्रवार को प्रश्नकाल में विधायक संतोष ने किसान कर्ज माफी से जुड़ा सवाल लगाया तो जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में 19 लाख 70 हजार 135 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर 7179 करोड़ रुपए ऋण माफ कर दिया है। विधायक को लिखित में दिए जवाब में भी वही आंकड़े दिए लेकिन इसके साथ एस्टीमेट शब्द लगा दिया गया, जिस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति की। पूरक सवाल में भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये ऐस्टीमेटेड क्या है जो शंका खड़ा करता है, जिससे हम बार-बार सवाल पूछते है....

बाईट-गुलाबचंद कटारिया,नेता प्रतिपक्ष

(Vo2)
इस पर मंत्री ने अपना जवाब फिर दोहराया और कहा कि हमने एक भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया और उनके खाते में पैसे डाल दिए हैं जिसका अपलेखन भी हो गया है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने यह भी कहा अब जवाब यही है तो नया उत्तर कहां से लाऊं।

बाईट- उदयलाल आंजना,सहकारिता मंत्री

(Vo3)
इस बीच कुछ और भाजपा विधायकों ने पूरक प्रश्न करना चाहा लेकिन आसन पर मौजूद स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत नहीं दी। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम भाजपा विधायक कुर्सी से खड़े हो गए और सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने लगे और विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट कर गए।

(Edited vo pkg-bjp walk out)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.