अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया (Fake candidate arrested while giving exam) है. फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा देने के लिए 2 लाख रुपए लिए थे. आरोपी के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि एचकेएच स्कूल की प्रधानाचार्य मधु गोयल ने क्रिश्चियन गंज थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. डॉ रविश ने बताया कि 8 जुलाई को सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का एक सेंटर वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल में भी था.
आईडी मांगने पर अभ्यार्थी सकपकाया: उन्होंने बताया कि असल अभ्यार्थी ठाकराराम के स्थान पर परीक्षा देने के लिए जालाराम आया था. परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य ने उससे आईडी मांगी तो वह सकपका गया. प्रधानाचार्य ने आईडी के नाम पर दिया गया आधार कार्ड चेक किया तो उसका मिलान नहीं हुआ. उसके बाद फर्जी अभ्यार्थी से व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई, लेकिन वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.
उन्होंने बताया कि फर्जी अभ्यार्थी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जालोर जिले के भीनमाल में पुनासा गांव का निवासी है. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जालोर जिले के फागोतरा गांव निवासी ठाकराराम मेघवाल के स्थान पर वह परीक्षा देने के लिए आया था. आरोपी जालाराम के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में धोखाधड़ी सहित राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुसूचित साधन की रोकथाम के अधयुपाय) अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले की जांच अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका को सौंपी गई है.
फर्जी अभ्यर्थी और असल अभ्यार्थी आपस में जानकार थे: पुलिस आरोपी से प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है. अब तक के अनुसंधान में सामने आया है कि फर्जी अभ्यर्थी जालाराम और अभ्यार्थी ठाकराराम आपस में जानकार थे. मामले में ठाकराराम पर भी कानून का शिकंजा कसने की तैयारी है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविश सामरिया ने बताया कि पुलिस आरोपी से अन्य परीक्षाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है कि वह पहले भी किसी परीक्षा में बैठा है या नहीं.