जयपुर. पिछले साल अगस्त में शो के धमाकेदार टीजर लॉन्च करने के बाद निर्माताओं ने हाल ही में ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया पर फैसू और रूही के मजेदार वीडियो लॉन्च किए हैं. जहां फैसू का किरदार अपने आकर्षण और संवादबाजी के लिए जाना जाता है. वहीं रूही की भूमिका एक सुंदरता के स्वेग के साथ शो में है.
दिलचस्प बात यह है कि, मिस्टर फैसू के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर फैसल शेख पहली बार वेब सीरीज में अभिनय कर रहे हैं. इससे पहले वो टिक-टॉक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स और वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन पर कंटेंट से काफी मशहूर थे. वहीं प्रतिभाशाली अभिनेत्री रूही सिंह भी मिस इंडिया रह चुकी हैं. उन्होंने इससे पहले वेब सीरीज कैलेंडर गर्ल्स, इश्क फॉरएवर, स्पॉट लाइट- 2, रन अवे ब्राइड और एंटी सोशल नेटवर्क जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
यह भी पढ़ें: 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी
वहीं जयपुर में मीडिया से बातचीत में फैजल ने कहा कि, टिक-टॉक ने उन्हें स्टार बना दिया. पहले ये सोचकर वीडियो बनाता था कि लोग मुझे जाने और ऐसा हुआ भी. जब पहली बार मोरिशियस में वीडियो शूट कर रहा था और वहां नाइजीरियन्स ने मुझे पहचान लिया व चीयर करने लगे. वहां से लगा कि लोगों के बीच पहचान बन रही है और आज उसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया स्टार अब वेब सीरीज में दिखेगा. अच्छा हुआ तो शायद जल्द ही बड़े पर्दे पर भी अभिनय कर पाऊं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Bird Flu Update: 88 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 6937...
वहीं मूलरूप से जयपुर की रहने वाली रूही सिंह ने कहा कि, कोरोना में लगे लॉकडाउन में वो मुंबई में ही फंस गई थी और परिवार से दूर अकेले रहना पड़ा. इस दौरान सोशल मीडिया पर टॉक शो में बिजी रही और फिर उसी बीच बैंग-बैंग की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन इस दरमियान कोरोना के ख़ौफ़ से इतर वो शूटिंग में बिजी हो गई.