जयपुर. छोटी काशी के आराध्य देव गोविंद देवजी के मंदिर में एक साल बाद एक बार फिर फागोत्सव में गुलाल उड़ेगी. होली से पहले एक माह तक चलने वाले फागोत्सव का शुभारंभ अगले सप्ताह सोमवार से रचना झांकी उत्सव से होगा. इसमें 3 दिन तक होली उत्सव मनेगा और 14 दिन तक विभिन्न कलाकारों की ओर से बहुरंगी गुलाल से रचना झांकी रचाई जाएगी.
पढ़ें: NCERT की 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब में मुगलों के महिमामंडन पर देवनानी ने जताई आपत्ति
गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि रचना झांकी 8 मार्च से 21 मार्च तक सजेगी. वहीं, रोजाना राजभोग के बाद दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक और शाम को संध्या आरती में इस विशेष झांकी के दर्शन कर सकेंगे. रचना झांकी एक विशिष्ट शैली का पारंपरिक उत्सव है, जो रंग बिरंगे गुलाल से ठाकुरजी की लीलाओं को चित्रण पर आधारित है.
पढ़ें: जयपुर: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध, वामपंथी संगठनों ने पीएम का पुतला फूंका
रचना झांकी के दौरान ठाकुर श्रीजी, राधा रानी और सखियों को केसरिया सूती कपड़े से तैयार पोशाक धारण कराई जाएगी. बता दें कि मंदिर में तैयार की जाने वाली पोशाक 4 से 5 दिन में तैयार होती है. राजभोग झांकी के बाद से ही रचना श्रृंगार प्रारंभ हो जाएगा. केसरिया पोशाक धारण कराकर गुलाल और प्राकृतिक रंगों की तैयारी होती है, इनमें किसी प्रकार के रसायन का उपयोग नहीं होता है.