जयपुर. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. देश में लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ ही पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है. जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर और जयपुर-अजमेर जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से रेल पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये पढ़ें: जयपुर: फेशिंजा ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए किए भेंट की 511 पीपीई किट
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के गाड़ी संख्या 00951 जयपुर- बीकानेर -जोधपुर- अजमेर- जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि को अब विस्तारित कर 5 मई, 7 मई, 9 मई, 11 मई, 13 मई और 15 मई तक बढ़ोतरी की गई है. वहीं गाड़ी संख्या 00952 जयपुर- अजमेर- जोधपुर- बीकानेर- जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 4 मई, 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई और 14 मई तक बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि पार्सल स्पेशल रेल सेवा में एक वीपीएच और एक एसएलआर होगा, जिसका सभी लाभ उठा सकते हैं. रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया जा रहा है. इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
रेलवे प्रशासन ने संपर्क नंबर भी जारी किए हैं. जयपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नंबर 9001199953, अजमेर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक 9001196953, जोधपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नंबर 9001198953 और बीकानेर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नंबर 9001197952 है.