ETV Bharat / city

Architecture Conclave 2022: विरासत को सहेजने के लिए एकजुट हुए विशेषज्ञ, गुलाबी शहर में किया संरक्षण पर मंथन - वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल जयपुर

गुलाबी नगरी में विरासत को सहेजने के लिए विशेषज्ञ एकजुट हुए.इस मौके पर गुलाबी शहर में संरक्षण पर मंथन किया गया. देशभर के आर्किटेक्ट और डिजाइनरों ने गुलाबी नगरी की विरासत और संस्कृति की पहचान को संरक्षित (Experts united to save Jaipur heritage) करने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.

Architecture Conclave 2022
विरासत को सहेजने की कोशिश
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 2:33 PM IST

जयपुर. राजधानी के जेएलएन मार्ग पर एक निजी होटल में पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आर्किटेक्चर कॉन्क्लेव 2022 (Architecture Conclave 2022) का आयोजन किया गया. आर्किटेक्चर कॉन्क्लेव में दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों के आर्किटेक्चर ने भाग लिया. सभी विरासत भवनों और संस्कृति की पहचान को संरक्षित करने (Experts united to save Jaipur heritage) के लिए मंथन किया गया.

जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से जानते हैं. वास्तुकला के माहिरों ने गुलाबी नगरी के कई ऐतिहासिक स्थल को सहेजने और समृद्ध करने पर गहन विचार विमर्श किया. जयपुर का परकोटा गुलाबी रंग से रंगा हुआ है. वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल जयपुर शहर को संरक्षित करने और यहां की संस्कृति के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा की गई. ताकि हेरिटेज और संस्कृति की पहचान बरकरार रहे.

ये विरासत की बात है

पढ़ें- Induction Publicity Exhibition Vehicle : इंडियन एयर फोर्स की अनूठी पहल, युवाओं के फौज में जाने के सपनों को पंख देने का कर रहे प्रयास

इस दौरान आर्किटेक्ट और डिजाइनरों ने बताया कि जयपुर शहर विश्व प्रसिद्ध है, यहां के किले महल और ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहते हैं. ऐसे में यहां की संस्कृति और हेरिटेज को संरक्षित करने पर विचार विमर्श किया गया है.

आर्किटेक्चर और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरपर्सन आनंद शर्मा ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के जरिए जयपुर में अर्बन आईडेंटेटीव मूवमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं. जैसे जो सार्वजनिक स्थान है वहां पर मोबाइल एलिमेंट्स लगा सकें. एलिमेंट्स को दर्शा सकें जो जयपुर के स्थापत्य शिल्प और हेरिटेज को रिप्रेजेंट करते हैं. यह काम जयपुर के आर्किटेक्ट करेंगे. सरकार से भी रिक्वेस्ट की गई है कि आर्किटेक्ट्स को एक जगह उपलब्ध करवाई जाए. ताकि इस तरह का कार्य शुरू किया जा सके.

जयपुर. राजधानी के जेएलएन मार्ग पर एक निजी होटल में पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आर्किटेक्चर कॉन्क्लेव 2022 (Architecture Conclave 2022) का आयोजन किया गया. आर्किटेक्चर कॉन्क्लेव में दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों के आर्किटेक्चर ने भाग लिया. सभी विरासत भवनों और संस्कृति की पहचान को संरक्षित करने (Experts united to save Jaipur heritage) के लिए मंथन किया गया.

जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से जानते हैं. वास्तुकला के माहिरों ने गुलाबी नगरी के कई ऐतिहासिक स्थल को सहेजने और समृद्ध करने पर गहन विचार विमर्श किया. जयपुर का परकोटा गुलाबी रंग से रंगा हुआ है. वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल जयपुर शहर को संरक्षित करने और यहां की संस्कृति के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा की गई. ताकि हेरिटेज और संस्कृति की पहचान बरकरार रहे.

ये विरासत की बात है

पढ़ें- Induction Publicity Exhibition Vehicle : इंडियन एयर फोर्स की अनूठी पहल, युवाओं के फौज में जाने के सपनों को पंख देने का कर रहे प्रयास

इस दौरान आर्किटेक्ट और डिजाइनरों ने बताया कि जयपुर शहर विश्व प्रसिद्ध है, यहां के किले महल और ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहते हैं. ऐसे में यहां की संस्कृति और हेरिटेज को संरक्षित करने पर विचार विमर्श किया गया है.

आर्किटेक्चर और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरपर्सन आनंद शर्मा ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के जरिए जयपुर में अर्बन आईडेंटेटीव मूवमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं. जैसे जो सार्वजनिक स्थान है वहां पर मोबाइल एलिमेंट्स लगा सकें. एलिमेंट्स को दर्शा सकें जो जयपुर के स्थापत्य शिल्प और हेरिटेज को रिप्रेजेंट करते हैं. यह काम जयपुर के आर्किटेक्ट करेंगे. सरकार से भी रिक्वेस्ट की गई है कि आर्किटेक्ट्स को एक जगह उपलब्ध करवाई जाए. ताकि इस तरह का कार्य शुरू किया जा सके.

Last Updated : Feb 26, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.