जयपुर. एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को लेकर एक बार फिर संशय खड़ा हो रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा टर्मिनल One दोबारा से यात्रियों के लिए शुरू करने की बात कही जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि टर्मिनल से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल Two पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है. जिससे टर्मिनल One से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अंतराष्ट्रीय फ्लाइट टर्मिनल 1 से ही संचालित होगी.
यह भी पढ़ेंः बिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान
पिछले 6 साल से बंद है टर्मिनल One
बता दें, पिछले 6 साल से टर्मिनल One बंद पड़ा है. वहीं, राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन भी पिछले 7 साल से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल One से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल Two पर कर दिया गया था. ऐसे में पिछले 2 वर्षों से टर्मिनल टू पर यात्री भार बढ़ने लगा है, जिसके चलते यात्री भार को संभालना एयरपोर्ट प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर Terminal One को दोबारा शुरू करने की तैयारियां हो गई है.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैट का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल 1 को बनाने के लिए 40 करोड़ भी दिए गए हैं. वहीं, यह कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन लॉक डाउन के चलते इस कार्य की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है और यह अब दिसम्बर तक शुरू होगा.
विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा टर्मिनल One
बताया जा रहा है कि Terminal One विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाए जा रहा है. Terminal One राजस्थानी थीम को लेकर बनाया जा रहा है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट पर जल्दी ही Terminal One से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं, टर्मिनल Two पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट ही चलाई जाएंगी. टर्मिनल One को दोबारा शुरू करने की जरूरत भी इसलिए है, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल यात्री बाहर भी 5 से 10 लाख बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टर्मिनल Two की क्षमता भी कम पड़ने लगी है.
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने कैंसिल की 12 फेस्टिवल Special Train, देखें पूरी लिस्ट
लॉक डाउन में बंद था काम
देशभर में लगे लॉक डाउन की वजह से टर्मिनल One का काम रोक दिया गया था. लेकिन, अनलॉक 1 में दोबारा से काम से शुरू कर दिया गया था. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिसम्बर में जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को सुचारू कर दिया जाएगा और टर्मिनल 1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया जाएगा.