जयपुर. वर्ल्ड आर्ट डे के मौके पर गुरुवार को कलानेरी आर्ट गैलरी में एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. जिसमें 5 साल से 75 साल तक के कलाकारों की उकेरी गई कला को प्रदर्शनी में लगाया गया. प्रदर्शनी में पेंटिंग, स्केचिंग, स्कल्पटिंग और फोटोग्राफी के साथ अन्य गतिविधियां करवाई गई.
पढ़ें- डीएवी कॉलेज की छत पर विद्यार्थियों ने बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
कलानेरी आर्ट गैलरी और एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से 18 अप्रैल तक एग्जीबिशन आयोजित होगी. इस एग्जीबिशन की ओर से बेस्ट 4 एंट्रीज को प्रोत्साहित किया जाएगा और सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.
हालांकि, कोविड-19 के सभी मापदंडों का पालन करते हुए एक बार मे सिर्फ 15 कलाकारों को ही एंट्री दी जाएगी. वहीं, प्रदर्शनी देखने वाले लोगों को भी कोविड रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगी.
गैलेरी ऑनर सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड आर्ट डे को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी जयपुरवासियों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि रचनात्मकता हर एक इंसान में छिपी हुई है, इसलिए आर्ट डे के इस खूबसूरत मौके पर जयपुर के उन तमाम लोगों की कला को प्रदर्शित किया गया जो किसी न किसी कला का काम रहे हैं. ये उस मुहिम की शुरुआत है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के जयपुर के कलाकार भाग ले सकते हैं.