जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जयपुर में विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें महात्मा गांधी जीवन और दर्शन पर विषयों को प्रदर्शित किया गया. यह प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र में लगाई गई.
तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से आयोजित की जा रही है. बुधवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक कालीचरण सराफ ने किया है. इस मौके पर सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल भी मौजूद रही.
यह भी पढ़ें: जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के संघर्ष की तस्वीरों को लगाया गया है, जिससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन को लेकर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जा रही है. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इस प्रदर्शनी में चार चांद लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस विशेष चित्र प्रदर्शनी में 60 से अधिक पैनलों पर गांधीजी के जीवन और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को दर्शाते 150 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. इन चित्रों में स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान छपे अखबारों के चित्र और गांधीजी की हस्तलिपि के चित्र भी शामिल हैं.