ETV Bharat / city

Exclusive : कोविड के उपचार के लिए शुरू हो Online सेवाएं, राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध : अशोक लाहोटी - cases of corona in rajasthan

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जयपुर में मानसरोवर, सांगानेर और दुर्गापुरा कोरोना के हॉट स्पॉट सेंटर बन चुके हैं. यहां से आने वाले भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी खुद बीते 24 दिनों से कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद क्षेत्र में फैल रहे कोरोना से वे चिंतित हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को कोरोना नियंत्रण के लिए कई सुझाव दिए हैं. इस विषय पर ईटीवी भारत ने अशोक लाहोटी ने खास बात की.

अशोक लाहोटी का इंटरव्यू , interview of ashok lahoti
अशोक लाहोटी से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड में बदलता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,20,739 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 1,382 मरीजों की मौत हो चुकी है. जयपुर में मानसरोवर, सांगानेर और दुर्गापुरा कोरोना के हॉटस्पॉट सेंटर बन चुके हैं. यहां से आने वाले भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी खुद बीते 24 दिनों से कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद क्षेत्र में फैल रहे कोरोना से वे चिंतित हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर 1 सप्ताह का लॉकडाउन और उसके बाद हर सप्ताह 2 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इस विषय पर अशोक लाहोटी से ईटीवी भारत ने खास बात की.

अशोक लाहोटी से खास बातचीत (पार्ट-1)

ऑनलाइन मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू करवाए गहलोत सरकार : लाहोटी

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान लाहोटी ने कहा कि जिस तरह जयपुर में सर्वाधिक मरीज सांगानेर, मानसरोवर और दुर्गापुरा एरिया में आ रहे हैं. उससे पूरा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र प्रभावित है और यहां आज की तारीख में करीब साढे 3 हजार से अधिक कोरोना के संक्रमित हैं. लाहोटी ने कहा, 'समुचित जांच होने पर यह संख्या और भी अधिक बढ़ेगी, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यही आग्रह किया गया है कि वह कोरोना से जुड़ा उपचार के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू करें, ताकि लोग ऑनलाइन ट्रीटमेंट भी ले सकें.

अशोक लाहोटी से खास बातचीत (पार्ट-2)

लाहोटी ने कहा, 'आज जब मैं संक्रमित हूं, तब भी मेरे पास रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का फोन आते हैं. बावजूद इसके में उनकी सेवा में लगा हूं, लेकिन फिर भी उन्हें समुचित रूप से उपचार नहीं मिल पाता. ऐसे में इस समस्या का निराकरण सरकार के स्तर पर जल्द से जल्द होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: गांव री सरकार : किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, दावेदारों ने प्रचार में झोंकी ताकत

होटलों को अधिग्रहित कर बनाए कोरोना उपचार सेंटर...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान लाहोटी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में समुचित बेड की व्यवस्था नहीं होने की बात भी कही और यह भी सुझाव दिया कि जयपुर में जो होटल हैं, उनका अधिक से अधिक उपयोग कोरोना वायरस सेंटर के रूप में किया जाए. लाहोटी ने यह भी कहा कई समाजों की धर्मशाला और गेस्ट हाउस भी इस काम में उपयोग किए जा सकते हैं और वहां पर प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की ट्रेन आज की कर दी जाए, तो लोगों को इस महामारी के दौरान समुचित उपचार भी मिल सकेगा.

जयपुर नगर निगम बन चुका है नरक निगम...

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी पूर्व में जयपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. ऐसी स्थिति में जब शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तब लाहोटी ने जयपुर नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. लाहोटी के अनुसार आज नगर निगम में हजारों कर्मचारी हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बेहाल है और यही संक्रमण को बढ़ावा भी दे रही है. लाहोटी ने कहा कि पहले कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने के बाद उस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन होता था, लेकिन अब जब कम्युनिटी स्प्रेड चल रहा है, तब नगर निगम की तरफ से ऐसा कुछ नहीं हो रहा.

कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए सख्ती से हो नियमों की पालना...

लाहोटी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत से बातचीत के दौरान उन्होंने मौजूदा हालातों में कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का सख्ती से पालना करने का सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण के दौरान मुंह पर मास्क और सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है, लेकिन इसकी पालना तभी हो सकती है, जब इसके लिए सख्ती की जाए.

राजनीतिक मतभेद भुलाकर नियमों की करना चाहिए पालना...

जब लाहोटी से पूछा गया कि मौजूदा समय में क्या राजनीतिक कार्यक्रम और उसमे भीड़ जुटना गैर वाजिब नहीं? इसके जवाब में लाहोटी ने कहा 'यह बात बिल्कुल सही है कि मौजूदा परिस्थितियों में राजनीतिक मतभेद बनाकर पूरा फोकस केवल कोरोना से मुकाबले में लगाना चाहिए. इस दौरान राजनीतिक रूप से भी कोई लंबे चौड़े कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि को ही अपने क्षेत्र की जनता को इस महामारी से बचाना होगा.'

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में दिखने लगे पंचायच चुनाव के रंग, प्रत्याशी सड़क पर दंडोति लगाकर मांग रहा वोट

बता दें कि सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी 31 अगस्त से कोरोना संक्रमित हैं और अब तक तकरीबन 5 बार जांच हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई. वहीं जयपुर में इन दिनों सर्वाधिक संक्रमित मरीज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भी आ रहे हैं. अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मानने लगे हैं कि जयपुर में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड में बदलता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,20,739 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 1,382 मरीजों की मौत हो चुकी है. जयपुर में मानसरोवर, सांगानेर और दुर्गापुरा कोरोना के हॉटस्पॉट सेंटर बन चुके हैं. यहां से आने वाले भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी खुद बीते 24 दिनों से कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद क्षेत्र में फैल रहे कोरोना से वे चिंतित हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर 1 सप्ताह का लॉकडाउन और उसके बाद हर सप्ताह 2 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की है. इस विषय पर अशोक लाहोटी से ईटीवी भारत ने खास बात की.

अशोक लाहोटी से खास बातचीत (पार्ट-1)

ऑनलाइन मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू करवाए गहलोत सरकार : लाहोटी

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान लाहोटी ने कहा कि जिस तरह जयपुर में सर्वाधिक मरीज सांगानेर, मानसरोवर और दुर्गापुरा एरिया में आ रहे हैं. उससे पूरा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र प्रभावित है और यहां आज की तारीख में करीब साढे 3 हजार से अधिक कोरोना के संक्रमित हैं. लाहोटी ने कहा, 'समुचित जांच होने पर यह संख्या और भी अधिक बढ़ेगी, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यही आग्रह किया गया है कि वह कोरोना से जुड़ा उपचार के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू करें, ताकि लोग ऑनलाइन ट्रीटमेंट भी ले सकें.

अशोक लाहोटी से खास बातचीत (पार्ट-2)

लाहोटी ने कहा, 'आज जब मैं संक्रमित हूं, तब भी मेरे पास रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का फोन आते हैं. बावजूद इसके में उनकी सेवा में लगा हूं, लेकिन फिर भी उन्हें समुचित रूप से उपचार नहीं मिल पाता. ऐसे में इस समस्या का निराकरण सरकार के स्तर पर जल्द से जल्द होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: गांव री सरकार : किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, दावेदारों ने प्रचार में झोंकी ताकत

होटलों को अधिग्रहित कर बनाए कोरोना उपचार सेंटर...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान लाहोटी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में समुचित बेड की व्यवस्था नहीं होने की बात भी कही और यह भी सुझाव दिया कि जयपुर में जो होटल हैं, उनका अधिक से अधिक उपयोग कोरोना वायरस सेंटर के रूप में किया जाए. लाहोटी ने यह भी कहा कई समाजों की धर्मशाला और गेस्ट हाउस भी इस काम में उपयोग किए जा सकते हैं और वहां पर प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की ट्रेन आज की कर दी जाए, तो लोगों को इस महामारी के दौरान समुचित उपचार भी मिल सकेगा.

जयपुर नगर निगम बन चुका है नरक निगम...

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी पूर्व में जयपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. ऐसी स्थिति में जब शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तब लाहोटी ने जयपुर नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. लाहोटी के अनुसार आज नगर निगम में हजारों कर्मचारी हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बेहाल है और यही संक्रमण को बढ़ावा भी दे रही है. लाहोटी ने कहा कि पहले कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने के बाद उस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन होता था, लेकिन अब जब कम्युनिटी स्प्रेड चल रहा है, तब नगर निगम की तरफ से ऐसा कुछ नहीं हो रहा.

कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए सख्ती से हो नियमों की पालना...

लाहोटी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत से बातचीत के दौरान उन्होंने मौजूदा हालातों में कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का सख्ती से पालना करने का सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण के दौरान मुंह पर मास्क और सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है, लेकिन इसकी पालना तभी हो सकती है, जब इसके लिए सख्ती की जाए.

राजनीतिक मतभेद भुलाकर नियमों की करना चाहिए पालना...

जब लाहोटी से पूछा गया कि मौजूदा समय में क्या राजनीतिक कार्यक्रम और उसमे भीड़ जुटना गैर वाजिब नहीं? इसके जवाब में लाहोटी ने कहा 'यह बात बिल्कुल सही है कि मौजूदा परिस्थितियों में राजनीतिक मतभेद बनाकर पूरा फोकस केवल कोरोना से मुकाबले में लगाना चाहिए. इस दौरान राजनीतिक रूप से भी कोई लंबे चौड़े कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि को ही अपने क्षेत्र की जनता को इस महामारी से बचाना होगा.'

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में दिखने लगे पंचायच चुनाव के रंग, प्रत्याशी सड़क पर दंडोति लगाकर मांग रहा वोट

बता दें कि सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी 31 अगस्त से कोरोना संक्रमित हैं और अब तक तकरीबन 5 बार जांच हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई. वहीं जयपुर में इन दिनों सर्वाधिक संक्रमित मरीज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भी आ रहे हैं. अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मानने लगे हैं कि जयपुर में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.