जयपुर. बीते कुछ समय से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले प्रदेश की जेलों में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. यही नहीं, जेल में तैनात पुलिसकर्मी भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे थे. ऐसे में प्रदेश के जेल डीजी बीएल सोनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने इस बीमारी को मात देकर एक बार फिर से काम का जिम्मा संभाला.
दरअसल, बीते कुछ समय से प्रदेश की जेलों में कोरोना के मामले देखने को मिल रहे थे. ऐसे में प्रदेश के जेल डीजी बीएल सोनी ने प्रदेश के कई जिलों का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया. इसी बीच खुद भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस बीमारी को मात देकर एक बार फिर जेल से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाली.
पढ़ें- कोरोना की जंग में हम साथ, लेकिन सीएम कोष में जमा राशि का हिसाब दें मुख्यमंत्री : मदन दिलावर
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जेल डीजी बीएल सोनी ने बताया कि जब उन्हें पता लगा कि वे इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद सबसे पहले क्वॉरेंटाइन हो गए और लगातार अपने स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखा. उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, यदि इस बीमारी का सही इलाज दिया जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है.
पेंटिंग करना सीखी
बीएल सोनी ने बताया कि जब से घर में क्वॉरेंटाइन हुए तो उनके पास काफी समय था. ऐसे में उन्होंने किताबें पढ़ना शुरू की गाने रिकॉर्ड करना शुरू किए और वह सभी काम किए, जिनके लिए उन्हें पहले समय नहीं मिल पाता था और सबसे खास बात यह रही कि इस क्वॉरेंटाइन समय में उन्होंने पेंटिंग करना भी सीखा. क्योंकि, पुलिस से जुड़ी नौकरी में समय नहीं मिल पाता. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान खासतौर पर व्यक्ति को मेंटली स्ट्रांग होना चाहिए.
करेंगे प्लाज्मा डोनेट
हाल ही में सरकार ने ऐसे मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है, जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. ऐसे में जेल डीजी बीएल सोनी ने भी अपना रजिस्ट्रेशन प्लाज्मा डोनेशन के लिए करवाया है. उन्होंने भी अपील करते हुए प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही हैं. ताकि जरूरतमंद मरीज तक सहायता पहुंचे और वह जल्द स्वस्थ हो सके.