ETV Bharat / city

जयपुर : आबकारी विभाग ने 5 रेस्टोरेंट्स पर की छापेमार कार्रवाई, अवैध शराब जब्त - अवैध शराब जब्त

प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है. अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच जयपुर के 5 रेस्टोरेंट पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

excise department raids restaurants
आबकारी विभाग ने 5 रेस्टोरेंट्स पर की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के मानसरोवर इलाके में वंदे मातरम मार्ग पर आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट्स पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. बिना लाइसेंस के ही लोगों को शराब पिलाई जा रही थी.

काफी समय से रेस्टोरेंट्स में यह खेल चल रहा था. आबकारी विभाग को सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा ने 5 रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट्स से अवैध शराब भी बरामद की है. आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई को देखकर रेस्टोरेंट संचालकों में भी हड़कंप मच गया है. कार्रवाई को देखकर कई रेस्टोरेंट संचालक बंद करके भाग निकले, लेकिन एक के बाद एक 5 रेस्टोरेंट पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- SC-ST एक्ट की धारा 15-A (3) में पीड़िता को सुनना आवश्यक, HC ने दिए आदेश

इस तरह रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने का मामला उजागर होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार पुलिस की नजरों से बचकर अवैध शराब का खेल कैसे चल रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के बावजूद भी देर रात तक रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है. फिलहाल आबकारी विभाग की टीमें जयपुर शहर के अन्य रेस्टोरेंट्स में भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

जयपुर. प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के मानसरोवर इलाके में वंदे मातरम मार्ग पर आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट्स पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. बिना लाइसेंस के ही लोगों को शराब पिलाई जा रही थी.

काफी समय से रेस्टोरेंट्स में यह खेल चल रहा था. आबकारी विभाग को सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा ने 5 रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट्स से अवैध शराब भी बरामद की है. आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई को देखकर रेस्टोरेंट संचालकों में भी हड़कंप मच गया है. कार्रवाई को देखकर कई रेस्टोरेंट संचालक बंद करके भाग निकले, लेकिन एक के बाद एक 5 रेस्टोरेंट पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- SC-ST एक्ट की धारा 15-A (3) में पीड़िता को सुनना आवश्यक, HC ने दिए आदेश

इस तरह रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने का मामला उजागर होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार पुलिस की नजरों से बचकर अवैध शराब का खेल कैसे चल रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के बावजूद भी देर रात तक रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है. फिलहाल आबकारी विभाग की टीमें जयपुर शहर के अन्य रेस्टोरेंट्स में भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.