जयपुर. द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए सोमवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा प्रदेश भर में 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्तरों पर तैयारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अध्यापक लेवल प्रथम की भर्ती के लिए द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा डिप्लोमा की योग्यता अनिवार्य है. ऐसे में एलीमेंट्री एजुकेशन में अध्यापक बनने का ख्वाब देख रहे राज्य के युवाओं को सरकार ने अवसर प्रदान किया है.
राज्य सरकार ने डीएलएड में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 अगस्त को प्रदेश भर में आयोजित करने का फैसला लिया है. इससे पहले सोमवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई तय की गई है.
इसके साथ ही डीएलएड को लेकर निकाली गई विज्ञप्ति के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की विधिवत तैयारी करें. साथ ही परीक्षा के आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को भी अमलीजामा पहनाएं. बीते साल इसी प्रवेश परीक्षा के लिए 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.
बता दें कि ये परीक्षा पहले उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित की जाती रही है. लेकिन 2019 से ही इसे प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य स्तरीय कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभाग की ओर से कराया जा रहा है.